Page Loader
गिप्पी ग्रेवाल की 'कैरी ऑन जट्टा 3' को मिला 'U/A' सर्टिफिकेट, एडवांस बुकिंग भी शुरू 
गिप्पी ग्रेवाल की 'कैरी ऑन जट्टा 3' को मिला 'U/A' सर्टिफिकेट (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@gippygrewal)

गिप्पी ग्रेवाल की 'कैरी ऑन जट्टा 3' को मिला 'U/A' सर्टिफिकेट, एडवांस बुकिंग भी शुरू 

Jun 26, 2023
09:40 am

क्या है खबर?

पंजाबी गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल इन दिनों अपनी आने वाली रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें उनकी जोड़ी सोनम बाजवा के साथ बनी है। फिल्म का निर्देशन समीप कांग ने किया है। अब सोमवार को 'कैरी ऑन जट्टा 3' को सेंसर बोर्ड ने 'U/A' सर्टिफिकेट द्वारा पास कर दिया है, यानी फिल्म को बच्चे बड़ों की निगरानी में देख सकते हैं। फिल्म 2 घंटे 15 मिनट और 46 सेकेंड की होगी।

फिल्म

29 जून को रिलीज होगी फिल्म 

'कैरी ऑन जट्टा 3' में बिन्नू ढिल्लों, जसविंदर भल्ला और गुरप्रीत घुग्गी जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म 29 जून को रिलीज होगी, वहीं 'कैरी ऑन जट्टा 3' की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। 'कैरी ऑन जट्टा 3' का निर्माण सिप्पी ग्रेवाल के बैनल 'सिप्पी ग्रेवाल प्रोडक्शंस' तले किया जा रहा है। हाल ही में 'कैरी ऑन जट्टा 3' का ट्रेलर लॉन्च हुआ था, जिसमें आमिर खान और कपिल शर्मा ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई थी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट