
अभिनेत्री सुजैन बर्नर्ट निभाएंगी 'यात्रा 2' में सोनिया गांधी का किरदार, सामने आई पहली झलक
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा की सुपरहिट फिल्म 'यात्रा' को दर्शकों ने खूब सराहा था, जो 2019 में रिलीज हुई थी।
इसमें आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी का सफरनामा दिखाया गया था।
अब लगभग 4 साल बाद 'यात्रा' का सीक्वल आ रहा है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसमें सोनिया गांधी के किरदार को भी शामिल किया जाएगा, जिसे सुजैन बर्नर्ट निभा रही हैं। अब 'यात्रा 2' से सोनिया का लुक सामने आ चुका है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Their Paths crossed,
— Three Autumn Leaves (@3alproduction) November 7, 2023
The Dynasty Collapsed,
The History changed !#Yatra2 #Yatra2OnFeb8th #LegacyLivesOn @MahiVraghav @ShivaMeka @Music_Santhosh @madhie1 #SelvaKumar @vcelluloidsoffl @3alproduction pic.twitter.com/Jq0ReRvbKR
यात्रा 2
हूबहू सोनिया गांधी की तरह दिखीं बर्नर्ट
'यात्रा 2' से सामने आए पोस्टर में सुजैन हूबहू सोनिया की तरह दिखाई दे रही हैं।
निर्माताओं ने लुक साझा करते हुए लिखा, 'वे अचानक मिले, नियती ढह गई, इतिहास बदल गया।'
पोस्टर में बड़े-बड़े अक्षकों में लिखा हुआ है, 'अगर तुम उसे हरा नहीं सकते तो बर्बाद कर दो।'
बता दें, 'यात्रा 2' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। यह फिल्म अगले साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
सुजैन कई हिंदी, मराठी और बंगाली फिल्मों का हिस्सा रही हैं। 'चक्रवर्तीं अशोक सम्राट', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'एक हजारों में मेरी बहना है' जैसे कई टीवी शो में भी उन्हें देखा जा चुका है। सुजैन दिवगंत अभिनेता अखिल मिश्रा की पत्नी हैं।