'3 इडियट्स' के अभिनेता अखिल मिश्रा का निधन, 58 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी और करीना कपूर जैसे सितारों से सजी फिल्म '3 इडियट्स' में पुस्तकालय अध्यक्ष (लाइब्रेरियन) की भूमिका निभाने के लिए जानें जाने वाले अभिनेता अखिल मिश्रा का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, उनकी मौत रसोई में पैर फिसलने के कारण हुई है। अखिल ने महज 58 साल की उम्र में दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहा दिया है। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मेरा जीवनसाथी चला गया है- अखिल की पत्नी
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अखिल रक्तचाप संबंधी समस्याओं के कारण कुछ समय से अस्वस्थ थे। आज सुबह वह रसोई में स्टूल पर चढ़कर कुछ काम कर रहे थे, तभी उनका पैर फिसला और वह जमीन पर गिर गए। अखिल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अखिल के परिवार में उनकी पत्नी सुजैन बर्नर्ट हैं, जो एक जर्मन अभिनेत्री हैं। उन्होंने कहा, "मेरा दिल टूट गया है, मेरा जीवनसाथी चला गया है।"
ऐसा रहा अखिल का फिल्मी सफर
अखिल का जन्म 22 जुलाई, 1965 में मुंबई में हुआ था। वह टीवी और बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता थे। अखिल ने 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी', 'गांधी माई फादर', 'मेरे दोस्त पिक्चर अभी बाकी है', 'रेडियो', 'करीब', 'कमला की मौत' और 'हमारी शादी' जैसी फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा वह 'मेरा दिल दीवाना', 'यम हैं हम', 'दो दिल बंधे एक डोरी से', 'परदेश में मेरा कोई अपना' 'उतरन', 'प्रधानमंत्री' और अन्य टीवी शो का हिस्सा रहे थे।