'जनरल हॉस्पिटल' की अभिनेत्री लेस्ली चार्ल्सन का निधन, 79 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
क्या है खबर?
हॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री लेस्ली चार्ल्सन का निधन हो गया है। वह 'जनरल हॉस्पिटल' में मोनिका क्वार्टरमैन के किरदार के लिए जानी जाती थीं।
79 साल की उम्र में लेस्ली ने अंतिम सांस ली। वह उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं।
पिछले कुछ समय से उन्हें चलने-फिरने में दिक्कत हो रही थी और उन्हें वॉकर का सहारा लेना पड़ता था।
लेस्ली के निधन की दुखद खबर 'जनरल हॉस्पिटल' के कार्यकारी निर्माता फ्रैंक वैलेंटिनी ने साझा की।
बयान
इन शो से मिली लोकप्रियता
लेस्ली ने साल 1977 में 'जनरल हॉस्पिटल' में अपनी शुरुआत की थी और तब से लेकर वह इस शो का अहम हिस्सा रहीं। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में उनकी सेहत में गिरावट आई थी, जिससे उनका समय शो में सीमित हो गया था।
उन्होंने 'द वाइल्ड वाइल्ड वेस्ट', 'एडम-12', 'एमरजेंसी!', 'मैनिक्स', 'आयरनसाइड', 'हैप्पी डेज', 'मार्कस वेल्बी, 'एमडी' और 'द रॉकफोर्ड फाइल्स' जैसे शो में भी काम किया था।
वह 'फ्रेंड्स' जैसे लोकप्रिय शो में भी नजर आई थीं।
ट्विटर पोस्ट
फ्रैंक वैलेंटिनी ने जताया दुख
Her enduring legacy has spanned nearly 50 years on @GeneralHospital alone and, just as Monica was the heart of the Quartermaine family, Leslie was a beloved matriarch of the entire cast and crew. I will miss our daily chats, her quick wit and incredible presence on set. (2/3)
— Frank Valentini (@valentinifrank) January 12, 2025