'गांधी-गोडसे एक युद्ध' का ट्रेलर जारी, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
मशहूर निर्देशक राजकुमार संतोषी पिछले लंबे वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'गांधी-गोडसे एक युद्ध' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए वह नौ साल बाद निर्देशन में वापसी करेंगे। लंबे इंतजार को खत्म करते हुए अब मेकर्स ने बुधवार को फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे की विपरीत विचारधारा की लड़ाई को दिखाया गया है। फिल्म 26 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
महात्मा गांधी का किरदार दीपक अंतानी निभाएंगे
'गांधी-गोडसे एक युद्ध' की कहानी असगर वजाहत और राजकुमार संतोषी ने लिखी है और मनीला संतोषी ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। जहां महात्मा गांधी का किरदार दीपक अंतानी निभा रहे हैं, वहीं चिन्मय मंडलेकर नाथूराम गोडसे के भेष में दिखाई देंगे। इससे पहले भी बॉलीवुड में महात्मा गांधी पर कई फिल्में बन चुकी हैं। बता दें, राजकुमार ने 'घायल' और 'दामिनी' जैसी फिल्में बनाई हैं।