
गेम ऑफ थ्रोन्स स्टार नथाली इमैनुएल 'RRR' पर हुईं फिदा, किए कई ट्वीट
क्या है खबर?
एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' का इन दिनों ऑस्कर के लिए कैंपेन चल रहा है। फिल्म विदेशी दर्शकों के बीच छाई हुई है।
न सिर्फ आम दर्शक बल्कि हॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां भी फिल्म की तारीफ कर चुकी हैं।
इनमें हालिया नाम 'गेम ऑफ थ्रोन्स' स्टार नथाली इमैनुएल का है। 'RRR' देखने के बाद वह फिल्म से काफी प्रभावित दिखीं।
फिल्म की प्रशंसा में उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं।
तारीफ
नथाली ने कई तस्वीरें शेयर कर की तारीफ
नथाली ने 'RRR' देखने के बाद लिखा, 'यह सिक (Sick) मूवी है और कोई उनसे इस बारे में कुछ और नहीं कह सकता।'
इसके बाद उन्होंने यह भी साफ किया कि सिक से उनका मतलब बेहतरीन है।
उन्होंने फिल्म के गाने 'नाटु नाटु' का दृश्य शेयर करते हुए लिखा कि यह डांस आग है। उन्होंने गाने की एक पंक्ति भी लिखी।
उन्होंने अभिनेत्री एली जेनी के एक शॉट की तस्वीर शेयर करके उन्हें भी शाबाशी दी।
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट की तस्वीर के साथ की 'सीता' की प्रशंसा
उन्होंने आलिया भट्ट के एक शॉट की भी तस्वीर शेयर कर उनके किरदार का जिक्र किया।
उन्होंने आलिया के किरदार सीता की उसकी निष्ठा के लिए तारीफ की।
बता दें फिल्म में आलिया, रामचरण के ऑपोजिट नजर आई हैं। जहां रामचरण के किरदार का नाम राम है, वहीं आलिया सीता की भूमिका में नजर आईं।
राम अंग्रेजों से हथियार लूटने के मकसद से अंग्रेजी बल में शामिल होता है और सीता उसका मिशन पूरा होने तक इंतजार करती है।
ट्विटर पोस्ट
नथाली का ट्वीट
RRR is a sick movie and no one can tell me otherwise 💧🔥🏹
— Nathalie Emmanuel (@missnemmanuel) December 28, 2022
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
नथाली लोकप्रिय हॉलीवुड फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री हैं। भारतीय दर्शकों के बीच वह 'गेम ऑफ थ्रोन्स' से लोकप्रिय हैं। इस सीरीज में उन्होंने मिसऐंडी का किरदार निभाया है।
लोकप्रियता
दुनियाभर में छाई हुई है 'RRR'
भारत की ओर से ऑस्कर के लिए आधिकारिक फिल्म न चुने जाने के बाद राजामौली ने स्वतंत्र रूप से 'RRR' के लिए ऑस्कर में कैंपेन शुरू किया था।
हाल ही में फिल्म के गाने 'नाटु नाटु' को म्यूजिक (ऑरिजिनल सॉन्ग) की श्रेणी में ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
इससे निर्माताओं के साथ ही प्रशंसक भी बेहद खुश हैं।
फिल्म गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स चॉइट अवॉर्ड में भी अलग-अलग श्रेणियों में नामांकित हो चुकी है।
पुरस्कार
फिल्म जीत चुकी है कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
'RRR' को अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल द्वारा 'बेस्ट इंटरनेशनल पिक्चर' के रूप में सम्मानित किया गया है।
'सैटर्न अवॉर्ड्स 2022' में 'बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म' का अवॉर्ड भी यह अपने नाम कर चुकी है। इसने फिलाडेल्फिया फिल्म फेस्टिवल में 'नैरेटिव ऑडियंस अवार्ड' भी जीता था।
राजामौली को इसके लिए न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल की तरफ से सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से नवाजा गया।
'RRR' 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली तीसरी भारतीय फिल्म भी है।