
अनुपम खेर की 'तन्वी द ग्रेट' होगी खास, 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का ये स्टार होगा साथ
क्या है खबर?
अनुपम खेर इन दिनों अपने निर्देशन में बन रही फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह अभिनय भी करेंगे।
2002 में आई फिल्म 'ओम जय जगदीश' के बाद यह उनके निर्देशन में बन रही दूसरी फिल्म है।
अब अनुपम को इस फिल्म के लिए 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में 'जोरा मोरमोंट' की भूमिका के लिए जाने जाने वाले इयान ग्लेन का साथ मिला है।
अनुपम ने एक वीडियो साझा कर खुद इस खबर की पुष्टि की है।
तन्वी द ग्रेट
अनुपम ने साझा किया वीडियो
अनुपम ने लिखा, 'घोषणा: देवियों और सज्जनों। कल 'तन्वी द ग्रेट' के सेट से हमारी तस्वीर वायरल होने के बाद इयान ग्लेन और मैंने फिल्म के लिए अपने सहयोग के बारे में दुनिया को बताने का फैसला किया।'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं अपनी फिल्म में इयान को शामिल करके बहुत खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं मंच और स्क्रीन पर उनकी प्रतिभा का प्रशंसक रहा हूं और निश्चित रूप से 'गेम ऑफ थ्रोंस' का भी। धन्यवाद मेरे दोस्त।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
ANNOUNCEMENT: Ladies and Gentlemen! Since our pic went viral from the sets of #TanviTheGreat yesterday, both #IainGlen and I decided to announce to the world about our collaboration for the film. On a personal note I feel delighted and privileged to have #Iain act in my… pic.twitter.com/IKMydC7nJY
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 22, 2024
जानकारी
इस सीरीज में साथ काम कर चुके हैं अनुपम और इयान
यह पहला मौका नहीं है, जब अनुपम और इयान साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले अनुपम ब्रिटिश टीवी सीरीज 'मिसेज विल्सन' में इयान के साथ काम कर चुके हैं। अभिनेता ने मुंबई में कलाकारों और क्रू के साथ काम भी शुरू कर दिया है।