अगले साल की शुरुआत में रिलीज हो सकती है 'गदर 2', सनी देओल ने दिया संकेत
अभिनेता सनी देओल अपनी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'चुप' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म 23 सितंबर को बड़े पर्दे पर आएगी। इसमें उनके साथ साउथ अभिनेता दुलकर सलमान भी दिखाई देंगे। फिलहाल सनी इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गदर 2' की रिलीज को लेकर अहम जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म अगले साल की शुरुआत में रिलीज हो सकती है।
फिल्म 2023 की शुरुआत में रिलीज होगी- सनी
पिंकविला के साथ बातचीत में सनी ने 'गदर 2' की रिलीज से जुड़ी जानकारी दी है। उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा, "मैं फिल्म को लेकर काफी आश्वस्त हूं। मैं जिनसे भी मिलता हूं, वे कुछ ना कुछ देखना चाहते हैं और हम उन्हें वही चीजें 'गदर 2' में दे रहे हैं। हम अक्टूबर में फिर से शूटिंग शुरू करने वाले हैं और दिसंबर तक इसे पूरा करेंगे। फिल्म 2023 की शुरुआत में रिलीज होगी।"
बेटे उत्कर्ष को वापस लाने के मिशन में दिखेंगे सनी
एक रिपोर्ट में बताया गया था कि 'गदर 2' में अपनी प्रेमिका को वापस लाने के लिए नहीं, बल्कि अपने बेटे उत्कर्ष के लिए सनी पाकिस्तान कूच करेंगे। उत्कर्ष ने ऑरिजनल फिल्म में सनी के बेटे चरणजीत सिंह का किरदार निभाया था। 'गदर' में सनी तारा सिंह नामक शख्स के किरदार में दिखे थे, जबकि अमीषा पटेल सकीना की भूमिका में नजर आई थीं। फिल्म का निर्देशन फिर से अनिल शर्मा कर रहे हैं।
सनी ने पिछले साल की थी 'गदर 2' की घोषणा
सनी ने पिछले साल 15 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर सोशल मीडिया पर 'गदर 2' का मोशन पोस्टर रिलीज किया था। इस मोशन पोस्टर को शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। पोस्टर के साथ उन्होंने लिखा था, 'दो दशक के बाद आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। दशहरे के शुभ अवसर पर आपके सामने पेश कर रहा हूं 'गदर 2' का मोशन पोस्टर। कथा जारी है..।' उम्मीद है कि पहले भाग की तरह दूसरे भाग में भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।
'गदर: एक प्रेम कथा' की कहानी है रोचक
'गदर: एक प्रेम कथा' एक पीरियड एक्शन ड्रामा है, जिसका निर्देशन अनिल ने किया था। फिल्म में सनी और अमीषा के अलावा अमरीश पुरी दिखे थे। यह फिल्म 1947 में हुए भारत विभाजन की कहानी पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मुस्लिम लड़की और एक पंजाबी लड़के का प्यार सरहदों से परे जाकर अपनी मंजिल चुनता है। फिल्म में अमीषा मुस्लिम लड़की की भूमिका में थीं, जबकि सनी सरदार के किरदार में दिखे थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
'गदर 2' विवादों में भी घिर चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के पालमपुर स्थित भलेड़ गांव में 10 दिनों तक हुई। जिस घर में फिल्म को शूट किया गया, उसके मालिक ने निर्माताओं पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे।