'गदर 2' के निर्देशक अनिल शर्मा ने शुरू की अपनी फिल्म 'जर्नी' की शूटिंग, देखिए तस्वीरें
क्या है खबर?
सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2' को मिली शानदार सफलता के बाद से ही निर्देशक अनिल शर्मा चर्चा में बने हुए हैं।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।
इस सबके बीच अब निर्देशक अपनी नई फिल्म 'जर्नी' की तैयारी में जुट गए हैं, जिसमें नाना पाटेकर और उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
ताजा खबर यह है कि 'जर्नी' की शूटिंग मंगलवार (7 नवंबर) से शुरू हो चुकी है।
जर्नी
पिता और बेटे के रिश्ते पर आधारित है कहानी
अनिल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह पाटेकर और उत्कर्ष के साथ नजर आ रहे हैं।
फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले निर्देशक ने पाटेकर और उत्कर्ष के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'फिल्म 'गदर 2' के बाद काशी विश्वनाथ के आशीर्वाद से नई 'जर्नी' शुरू होती है।'
यह फिल्म एक पिता और बेटे के रिश्ते पर आधारित है, कहानी में उनकी भावनाओं को दिखाया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
After gadar2 new journey begins with the blessings of Kashi Vishwanath #journey “ a journey from pilgramage to home “ @nanagpatekar @iutkarsharma @simratkaur_16 @khushsundar @Mithoon11 @SayeedQuadri2 @shamkaushal09 @shabinaakhan @anilsharmaprod @sunilsirvaiya @mymzali… pic.twitter.com/Vfg8dPOgLp
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) November 7, 2023