'गदर 2' का जलवा जारी, 'बाहुबली 2' हो या 'पठान'; हर बड़ी फिल्म को छोड़ा पीछे
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' जब से सिनेमाघरों में आई है, आए दिन बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म इतनी रफ्तार से कमाई कर रही है, जो बड़ी-बड़ी फिल्मों ने नहीं देखी। रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाई और 'बाहुबली 2' से लेकर, 'KGF 2' और 'पठान' जैसी कई फिल्मों को धूल चटा दी। आइए जानते हैं दूसरे हफ्ते फिल्म की कमाई में कितना उछाल आया।
दूसरे सप्ताह फिल्म ने कमाए 90 करोड़ रुपये
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'गदर 2 ने इतिहास रच दिया है। इसने दूसरे सप्ताह में एक नया रिकॉर्ड बनाया। इसका तूफान बॉक्स ऑफिस पर दूसरे शुक्रवार, शनिवार और रविवार को भी जारी रहा। इन 3 दिनों की कमाई के मामले में फिल्म ने अब तक की 5 सबसे ज्यादा कमाऊ हिंदी फिल्मों को कोसों दूर छोड़ दिया है।' 'गदर 2' ने दूसरे सप्ताह में 90.47 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की है।
यहां देखिए तरण आदर्श का पोस्ट
इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
हिंदी में रिलीज किसी फिल्म का दूसरे सप्ताह में सबसे ज्यादा कलेक्शन अभी तक 'बाहुबली 2' का था। इसने दूसरे शुक्रवार से रविवार तक 80.75 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन अब 'गदर 2' इसका यह रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। फिल्म ने 'दंगल', 'पठान', 'KGF 2' (हिंदी) और 'संजू' जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। 'दंगल' ने दूसरे सप्ताह में 73.70 करोड़, 'पठान' ने 63.50 करोड़, 'KGF 2' ने 52.49 करोड़ और 'संजू' ने 62.97 करोड़ रुपये कमाए थे।
पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी फिल्म
फिल्म 'गदर 2' अब तक कुल 377 करोड़ रुपये बटोर चुकी है रिलीज के 10 दिन बाद ये फिल्म कमाई के 400 करोड़ के आंकड़े को छूने के बेहद करीब है। फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ का कारोबार किया था। इसके साथ ही ये सनी के करियर की पहली ऐसी फिल्म बन गई थी, जिसने रिलीज के पहले दिन इतनी ज्यादा कमाई की।
2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है 'गदर 2'
'गदर 2' में सनी ने 'तारा सिंह' के रूप में वापसी की है। अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा ने भी इसमें मुख्य भूमिका निभाई है। 'गदर 2' 2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है। इस फिल्म ने 133 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था और 'गदर 2' के निर्देशक भी अनिल ही हैं। अब वह 'गदर' की तीसरी किस्त यानी 'गदर 3' बनाने पर विचार कर रहे हैं।