बॉक्स ऑफिस: सनी देओल की 'गदर 2' की कमाई 400 करोड़ रुपये की ओर
क्या है खबर?
सनी देओल की 'गदर 2' का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
22 साल बाद आए 'गदर' के सीक्वल को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है, जिसके चलते फिल्म का रिलीज के पहले दिन से टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन जारी है।
सैकनिल्क के अनुसार, वीकेंड पर 'गदर 2' की कमाई में जबरदस्त उछाल आया और रविवार को इसने 41 करोड़ रुपये कमाए।
अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 377.20 करोड़ रुपये हो गया है।
गदर 2
इन फिल्मों से हो रहा है 'गदर 2' का सामना
'गदर 2' की कमाई 400 करोड़ रुपये की ओर है।
टिकट खिड़की पर फिल्म का सामना 'ओह माय गॉड 2' से हो रहा है। अक्षय कुमार की फिल्म डटकर 'गदर 2' से मुकाबला कर रही है।
इसके अलावा जहां रजनीकांत की 'जेलर' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रर्दशन कर रही हैं, वहीं चिरंजीवी की 'भोला शंकर' दर्शकों जुटाने में असफल रही।
अभिषेक बच्चन की 'घूमर' भी 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
गदर 3
'गदर 2' के बाद 'गदर 3' भी आएगी
'गदर 2' में सनी ने 'तारा सिंह' के रूप में वापसी की है। अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा ने भी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है।
'गदर 2' साल 2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है। इस फिल्म ने 133 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था। 'गदर' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर उपलब्ध है।
निर्देशक अब 'गदर' की तीसरी किस्त यानी 'गदर 3' बनाने पर भी विचार कर रहे हैं।