
बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही 'फुकरे 3', 100 करोड़ रुपये की ओर कमाई
क्या है खबर?
28 सितंबर को सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हुई थीं, जिसमें 'फुकरे 3' से लेकर 'द वैक्सीन वॉर' और 'चंद्रमुखी 2' शामिल हैं।
हालांकि, तीनों फिल्मों में कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'फुकरे 3' ने दर्शकों का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की, जिसके चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है और इसकी कमाई 100 करोड़ रुपये की ओर है।
अब फिल्म की कमाई के 8वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं।
बॉक्स ऑफिस
8वें दिन किया लगभग 3.25 करोड़ रुपये का कारोबार
सैकनिल्क के अनुसार, 'फुकरे 3' ने रिलीज के 8वें दिन लगभग 3.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 66.15 करोड़ रुपये हो गया है।
'फुकरे 3' में कॉमेडी के जरिए जल माफिया के काले कारनामों को दिखाया गया है।
इसमें वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह, पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा हैं।
कहानी पुराने किरदार हनी, लाली, चूचा, पंडित और भोली पंजाबन के साथ आगे बढ़ी है। इसके निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा हैं।
फुकरे 3
2013 में रिलीज हुआ था फिल्म का पहला भाग
'फुकरे' 2013 में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। इस फिल्म को 8 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया था।
'फुकरे' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
दूसरा भाग 'फुकरे रिटर्न्स' 2017 में आया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 80.32 करोड़ रुपये कमाए थे। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद 'फुकरे 3' भी अमेजन प्राइम वीडियो पर ही स्ट्रीम होगी।