बॉक्स ऑफिस पर 'फुकरे 3' का जलवा कायम, कमाई में 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार
कॉमेडी के जरिए माफिया के काले कारनामे दिखाती चर्चित कॉमेडी फ्रैंचाइज 'फुकरे' की तीसरी किश्त 'फुकरे 3' को रिलीज के पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर दर्शकों का खूब प्यार मिल रह है। फिल्म ने 7 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़े पार कर लिया है। हालांकि, बीते सोमवार से 'फुकरे 3' की दैनिक कमाई में गिरावट दर्ज की गई। अब फिल्म की कमाई के 7वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं।
बुधवार को कमाए 3.65 करोड़ रुपये
सैकनिल्क के अनुसार, 'फुकरे 3' ने अपनी रिलीज के 7वें दिन (बुधवार) 3.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 62.93 करोड़ रुपये हो गया है। 'फुकरे 3' में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। इसका निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है और फिल्म की कहानी विपुल विग ने लिखी है। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी 'फुकरे 3' के निर्माता हैं।
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
'फुकरे 3' में सभी सितारों ने अपनी भूमिकाओं को दोहराया है। कहानी पुराने किरदार हनी, लाली, चूचा, पंडित और भोली पंजाबन के साथ आगे बढ़ती है। भोली पंजाबन दिल्ली जल माफिया के काले धन का इस्तेमाल करके दिल्ली विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरती है। वह अपने चुनाव प्रचार का जिम्मा फुकरों को देती है। इस चुनावी घमासान के बहाने फिल्म में दिल्ली में पानी की किल्लत और जल माफियाओं के काले कारनामों को दिखाया गया है।