बॉक्स ऑफिस: घटती कमाई के बावजूद 'फुकरे 3' का कारोबार 100 करोड़ रुपये की ओर
बॉलीवुड की सबसे सफल कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'फुकरे' की तीसरी किस्त 'फुकरे 3' बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के पहले दिन से ही धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने हाल ही में रिलीज हुई तमाम फिल्मों को पछाड़ दिया है, जिसमें 'द वैक्सीन वॉर', 'मिशन रानीगंज' और 'थैंक यू फॉर कमिंग' शामिल हैं। 'फुकरे 3' की रिलीज का यह तीसरा हफ्ता चल रहा है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अपनी पकड़ बनाए हुए हैं।
मंगलवार को कमाए 70 लाख रुपये
'फुकरे 3' की कमाई के 20वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने मंगलवार को 70 लाख रुपये कमाए, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 92.28 करोड़ रुपये हो गया है। घटती कमाई के बावजूद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'फुकरे 3' की कमाई 100 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है। हालांकि, दुनियाभर में फिल्म ने पहले ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है।
इन फिल्मों से हो रहा 'फुकरे 3' का मुकाबला
मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित 'फुकरे 3' में वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे बेहतरीन कलाकारों ने अभिनय किया है। टिकट खिड़की पर 'फुकरे 3' का मुकाबला 'जवान', 'द वैक्सीन वॉर', 'मिशन रानीगंज' और 'थैंक यू फॉर कमिंग' से हो रहा है। इसके अलावा टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन की 'गणपत' और दिव्या खोसला कुमार की 'यारियां 2' भी 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।