
बॉक्स ऑफिस: ऋचा चड्ढा की 'फुकरे 3' की कमाई 100 करोड़ रुपये के बेहद नजदीक
क्या है खबर?
बेहतरीन कॉमेडी के जरिए जल माफिया के काले कारनामे दिखाती फ्रैंचाइज 'फुकरे' की तीसरी किश्त 'फुकरे 3' अपनी रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों का दिल जीत रही है।
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हाल ही में रिलीज हुई तमाम फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है, जिसमें 'द वैक्सीन वॉर', 'मिशन रानीगंज' और 'थैंक यू फॉर कमिंग' शामिल हैं।
अब 'फुकरे 3' की कमाई के 15वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं।
बॉक्स ऑफिस
100 करोड़ रुपये की ओर कमाई
सिनेमाघरों में 'फुकरे 3' की रिलीज का यह दूसरा हफ्ता चल रहा है और फिल्म ने 80 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
सैकनिल्क के अनुसार, 'फुकरे 3' ने शुक्रवार को 1 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 81.24 करोड़ रुपये हो गया है।
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'फुकरे 3' की कमाई 100 करोड़ रुपये की ओर है। हालांकि, दुनियाभर में फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है।
फुकरे 3
अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी फिल्म
'फुकरे 3' में वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह, पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा जैसे कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है।
फिल्म की कहानी पुराने किरदार हनी, लाली, चूचा, पंडित और भोली पंजाबन के साथ आगे बढ़ी है।
'फुकरे 3' का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है, जबकि फिल्म की कहानी विपुल विग ने लिखी है। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी इसके निर्माता हैं।
'फुकरे 3' सिनेमाघरों के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।