बॉक्स ऑफिस: 'फुकरे 3' ने पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
भारतीय सिनेमा की चर्चित कॉमेडी फ्रैंचाइज 'फुकरे' की तीसरी किश्त 'फुकरे 3' 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसमें पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। कॉमेडी से भरपूर 'फुकरे 3' को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिल रही है, जिसके चलते फिल्म ने पहले दिन टिकट खिड़की पर शानदार कारोबार किया है। आइए जानते हैं फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
वीकेंड पर बढ़ सकती है फिल्म की कमाई
सैकनिल्क के अनुसार, 'फुकरे 3' ने अपनी रिलीज के पहले दिन 8.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हालांकि, वीकेंड में फिल्म की कमाई बढ़ने की उम्मीद है। 'फुकरे 3' का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा द्वारा किया गया है, वहीं इसकी कहानी विपुल विग ने लिखी है। यह फिल्म फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद 'फुकरे 3' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
'फुकरे' और 'फुकरे रिटर्न्स' ने भी मचाया था धमाल
'फुकरे' साल 2013 में रिलीज हुई थी। महज 8 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। दूसरी ओर, फिल्म का दूसरा पार्ट 'फुकरे रिटर्न्स' 2017 में आया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 80.32 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है। इन दोनों फिल्मों में अली फजल भी नजर आए थे।