सोनाक्षी सिन्हा से ऋचा चड्ढा तक, 'हीरामंडी' से तमाम अभिनेत्रियों की पहली झलक आई सामने
क्या है खबर?
संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में शुमार हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों की सौगात दी है।
अब भंसाली अपने करियर की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' लेकर आ रहे हैं। यह सीरीज पिछले लंबे समय से चर्चा में है।
'हीरामंडी' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आएगी। फिलहाल सीरीज की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
सोनाक्षी सिन्हा से लेकर ऋचा चड्ढा तक, अब 'हीरामंडी' से तमाम अभिनेत्रियों की पहली झलक सामने आ चुकी है।
हीरामांडी
'हीरामंडी' को अपना सबसे बड़ा प्रोजेक्ट मानते हैं भंसाली
'हीरामंडी' में सोनाक्षी और ऋचा के अलावा मनीषा कोइराला और अदिति राव हैदरी जैसी दिग्गज अभिनेत्रियां भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी।
संजीदा शेख और शरमीन सहगल भी इस सीरीज का अहम हिस्सा हैं।
प्यार, ताकत और आजादी की जंग के बीच जूझने वाली 'हीरामंडी' देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं। यह भंसाली का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है।
इससे पहले सीरीज का पहला लुक जारी किया गया था, जिसमें भव्यता की झलक देखने को मिली थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Character posters out for #Heeramandi
— BINGED (@Binged_) February 29, 2024
Coming soon on @NetflixIndia pic.twitter.com/3bgYljjrtU