शाहरुख-दीपिका, सलमान-कैटरीना; इस साल पर्दे पर फिर दिखेंगी ये दिग्गज जोड़ियां
नए साल में जहां बॉलीवुड प्रशंसक कई बड़ी फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं, वहीं कई लोगों को खास जोड़ियों को पर्दे पर देखने का इंतजार है। इस साल शाहरुख खान-नयनतारा, रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर और वरुण धवन-जाह्नवी कपूर जैसी नई जोड़ियां पर्दे पर पहली बार दिखाई देंगी, वहीं कई सुपरहिट जोड़ियां फिल्मों में फिर से नजर आएंगी। नजर डालते हैं इस साल बड़े पर्दे पर वापसी कर रहीं इन दिग्गज जोड़ियों पर जिनका प्रशंसकों को इंतजार है।
शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण चौथी बार बड़े पर्दे पर साथ में दस्तक देने जा रहे हैं। चर्चित फिल्म 'पठान' में दोनों की जोड़ी देखने को मिलेगी। दीपिका ने 2007 में शाहरुख की फिल्म 'ओम शांति ओम' से बड़े पर्दे पर अपने सफर की शुरुआत की थी। इसके बाद 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'हैप्पी न्यू ईयर' में भी दोनों की केमिस्ट्री देखने को मिली। 'पठान' से अब तक सामने आई झलकियों से प्रशंसक फिर से इस जोड़ी के कायल हो गए।
सलमान खान-कैटरीना कैफ
सलमान खान और कैटरीना कैफ की लोकप्रिय 'टाइगर' फ्रेंचाईज की तीसरी फिल्म 'टाइगर 3' का दर्शकों को काफी समय से इंतजार है। यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में सलमान भारतीय जासूस अविनाश राठौड़ की भूमिका में हैं जबकि कैटरीना पाकिस्तानी जासूस जोया की भूमिका में हैं। अविनाश और जोया की जोड़ी का अलग प्रशंसक वर्ग है। फिल्म के पिछले दो भाग 'एक था टाइगर' 2011 में और 'टाइगर जिंदा है' 2017 में आए थे।
कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी
पिछले ही साल कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की 'भूल भुलैया 2' ने धूम मचाई थी। फिल्म कोरोना महामारी के बाद से सिनेमाघरों में छाई मायूसी को मिटाकर नई चमक लेकर आई थी। दोनों अब निर्देशक समीर विद्वंस की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल जून में रिलीज होने की संभावना है। यह एक रोमांटिंक म्यूजिकल फिल्म होगी। फिल्म का नाम पहले 'सत्यनारायण की कथा' था। विवादों के बाद इसका नाम बदल दिया गया।
रणवीर सिंह-आलिया भट्ट
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेमकहानी' 28 अप्रैल को रिलीज होगी। इससे पहले इसकी रिलीज डेट 10 फरवरी तय की गई थी। फिल्ममेकर करण जौहर खुद इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। आलिया ने मां बनने से पहले इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी। इससे पहले आलिया और रणवीर 2019 में जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' में नजर आए थे। फिल्म रैपर डिवाइन और नेजी के जीवन से प्रेरित थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
नई जोड़ियों की बात करें तो इस साल फिल्म जवान में शाहरुख-नयनतारा, 'बवाल' में वरुण-जाह्नवी, 'तू झूठी मैं मक्कार' में रणबीर-श्रद्धा, 'आदिपुरुष' में प्रभास-कृनि सैनन और 'डंकी' में शाहरुख-तापसी नजर आएंगे। दर्शकों को ये जोड़ियां पहली बार पर्दे पर दिखेंगी।