Page Loader
OTT पर जल्द आने वाली हैं रोमांच से भरपूर ये क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज
OTT पर आने वाली हैं रोमांचक वेब सीरीज (तस्वीर: एक्स/@BajpayeeManoj)

OTT पर जल्द आने वाली हैं रोमांच से भरपूर ये क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज

Jan 05, 2024
08:22 am

क्या है खबर?

बढ़ती ठंड के साथ जहां कुछ लोग छुट्टियां मनाने की योजना बना रहे हैं, वहीं कई लोग इस ठिठुरती ठंड में घर पर परिवार के साथ समय बिताना पसंद कर रहे हैं। घर पर समय बिताने के लिए OTT प्लेटफॉर्म सबसे रोचक साधन हैं। क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज OTT पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाले कंटेंट में शुमार हैं। आपको बताते हैं आने वाली रोमांचक क्राइम थ्रिलर सीरीज के बारे में।

#1

'द किलर सूप' 

मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज 'किलर सूप' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। रोमांच से भरपूर यह सीरीज 11 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी। 'किलर सूप' में कोंकणा ने स्वाति शेट्टी का किरदार निभाया है, जो एक महत्वाकांक्षी और प्रतिभाशाली घरेलू शेफ है। वह अपने पति प्रभाकर (मनोज) की जगह अपने प्रेमी उमेश को लाने के लिए एक सनकी योजना तैयार करती हैं।

#2

'इंडियन पुलिस फोर्स' 

'इंडियन पुलिस फोर्स' के जरिए रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स OTT पर दस्तक देने जा रहा है। यह 19 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। यह सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी के करियर की भी पहली सीरीज है। इस वजह से भी इसे लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं। शो में विवेक ओबेरॉय भी नजर आएंगे। 'इंडियन पुलिस फोर्स' इसका टीजर जारी हो चुका है, जिसमें सिद्धार्थ का एक्शन से लबरेज अंदाज देखने को मिला है।

#3

'कर्मा कॉलिंग' 

इस सीरीज की जब से घोषणा हुई है, इसे लेकर दर्शक उत्साहित हैं। शो में रवीना टंडन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। रुचि नारायण ने इसका निर्देशन किया है। यह सीरीज 26 जनवरी को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। चकाचौंध की दुनिया पर आधारित यह वेब सीरीज धोखे और विश्वासघात से भरी कहानी दिखाएगी। इसमें रवीना को अलीबाग सोसायटी पर राज करने वाली रानी इंद्राणी कोठारी के रूप में दिखाया जाएगा।

#4

'गन्स एंड गुलाब्स' 

राजकुमार राव, दुलकर सलमान, आदर्श गौरव और गुलशन देवैया जैसे सितारों से सजी वेब सीरीज 'गन्स एंड गुलाब्स' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। यह सीरीज पिछले साल 18 अगस्त को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। 'गन्स एंड गुलाब्स' क्राइम रोमांटिक ड्रामा सीरीज है, जिसकी कहानी 90 के दशक पर आधारित है। हाल ही में इस शो के दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया है। हालांकि, नेटफ्लिक्स ने इसकी रिलीज तारीख की घोषणा नहीं की है।

#5

'सनफ्लावर 2'

निर्माताओं ने 3 जनवरी को ही 'सनफ्लावर 2' का टीजर जारी किया है। विकास बहल के निर्देशन में बनी यह सीरीज ZEE5 पर रिलीज होगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख की घोषणा नहीं की गई है। शो में सुनील ग्रोवर मुख्य भूमिका निभाएंगे। इसके पहले भाग में सुनील को काफी पसंद किया गया था। 'सनफ्लावर' एक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर शो है। इसमें सनफ्लावर नाम की एक सोसायटी में एक लाश और दो संदिग्धों की कहानी दिखाई गई थी।