'फ्रीडम एट मिडनाइट' का टीजर जारी, वेब सीरीज की रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
भारतीय सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज 'फ्रीडम एट मिडनाइट' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस सीरीज में सिद्धांत गुप्ता 'पंडित जवाहरलाल नेहरू', चिराग वोहरा 'महात्मा गांधी' और राजेन्द्र चावला 'सरदार वल्लभभाई पटेल' की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। अब 'फ्रीडम एट मिडनाइट' का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें तमाम सितारों की झलक दिख रही है। नेहरू के किरदार में सिद्धार्थ खूब जंच रहे हैं।
जानिए कब और कहां देख पाएंगे सीरीज
'फ्रीडम एट मिडनाइट' का प्रीमियर 15 नवंबर, 2024 से OTT प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर होने जा रहा है। निर्माताओं ने लिखा, 'भारत की आजादी की रोमांचक कहानी का तीसरा भाग देखि। 'फ्रीडम एट मिडनाइट' 15 नवंबर से सोनी लिव पर।' यह सीरीज लैरी कॉलिन्स और डोमिनिक लैपिएर की किताब 'फ्रीडम एट मिडनाइट' पर आधारित है, जो जल्द सोनी लिव पर प्रसारित होगी। 'फ्रीडम एट मिडनाइट' से तमाम सितारों की पहली झलक पहले ही सामने आ चुकी है।