Page Loader
सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने CBFC पर लगे आरोपों का किया समर्थन
विशाल के आरोपों पर CBFC के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने तोड़ी चुप्पी

सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने CBFC पर लगे आरोपों का किया समर्थन

Sep 29, 2023
04:30 pm

क्या है खबर?

तमिल अभिनेता विशाल ने हाल ही में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) पर घूस लेने का आरोप लगाकर खलबली मचा दी है। अभिनेता ने दावा किया है कि उनकी फिल्म 'मार्क एंटनी' के हिंदी वर्जन के सेंसर सर्टिफिकेट के लिए CBFC ने 6.5 लाख रुपये की रिश्वत ली, जिसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस मामले में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की बात कही। अब विशाल के आरोपों पर CBFC के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने चुप्पी तोड़ी है।

बयान 

यह पुरानी प्रथा है- पहलाज निहलानी

ANI के साथ बातचीत में पहलाज ने कहा, "यह सच है कि निर्माता और अभिनेता विशाल ने खुद कहा है कि उन्होंने रिश्वत दी है। यह पुरानी प्रथा है। उन्होंने CBFC को बहुत अच्छे से बेनकाब किया है। जब यह (केंद्र) सरकार बनी तो हमने सुना 'ना खाऊंगा ना खाने दूंगा', लेकिन CBFC खुलेआम रिश्वत ले रही है। चेयरमैन न तो ऑफिस आते हैं और न ही रोजमर्रा का काम देखते हैं।"

ट्विटर पोस्ट

यहां सुनिए पहलाज निहलानी का बयान