Page Loader
सेंसर बोर्ड के खिलाफ घूस के आरोपों पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सख्त, जानिए पूरा मामला
'मार्क एंटनी' मामले में सेंसर बोर्ड के खिलाफ कर्रवाई करेगी सरकार (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@actorvishalofficial)

सेंसर बोर्ड के खिलाफ घूस के आरोपों पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सख्त, जानिए पूरा मामला

Sep 29, 2023
01:48 pm

क्या है खबर?

गुरुवार को दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता विशाल ने सेंसर बोर्ड पर सनसनीखेज आरोप लगाया था, जिसके बाद फिल्म जगत में खलबली मच गई। विशाल ने आरोप लगाया था कि उन्हें अपनी फिल्म पास करवाने के लिए सेंसर बोर्ड को 6.5 लाख घूस देना पड़ा। अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस पर प्रतिक्रिया दी है और मामले में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की बात कही है। जानिए क्या है पूरा मामला।

मामला 

'मार्क एंटनी' के लिए सेंसर बोर्ड ने लिए 6.5 लाख रुपये

29 सितंबर को विशाल ने सोशल मीडिया पर सेंसर बोर्ड को घूस देने का खुलासा कर गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने बताया था कि अपनी फिल्म 'मार्क एंटनी' के हिंदी संस्करण को पास कराने के लिए उन्हें सेंसर बोर्ड को 6.5 लाख रुपये देने पड़े। इसके लिए 2 बार पैसे भेजे, 3 लाख रुपये स्क्रीनिंग के लिए और 3.5 लाख रुपये फिल्म के सर्टिफिकेट के लिए। उन्होंने बताया कि फिल्मों में भ्रष्टाचार दिखाना ठीक है, लेकिन असल जिंदगी में नहीं।

शिकायत

एकनाथ शिंदे और नरेंद्र मोदी से की शिकायत

विशाल ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'मैंने अपने करियर में कभी ऐसी स्थिति का सामना नहीं किया। मेरे पास पैसे देने के अलावा कोई विकल्प नहीं था, क्योंकि फिल्म रिलीज हो रही है। मैं इस पर माननीय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। मैं यह अपने लिए नहीं, लेकिन भविष्य के निर्माताओं के लिए कर रहा हूं। मेरी मेहनत की कमाई भ्रष्टाचार में चली गई। यह नहीं हो सकता।'

कार्रवाई

मंत्रालय ने कही कार्रवाई की बात

विशाल के आरोपों पर 30 दिसंबर को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है। मंत्रालय ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, 'विशाल द्वारा उठाया गया सेंसर बोर्ड में भ्रष्टाचार का मुद्दा दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार इसे सहन नहीं करेगी और इसमें सम्मिलित पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्रालय ने एक वरिष्ठ अधिकारी को मुंबई भेजा है और आज ही मामले में जांच शुरू हो जाएगी।' मंत्रालय ने अन्य पीड़ितों से भी सामने आने का आग्रह किया।

ट्विटर पोस्ट

मंत्रालय ने दी प्रतिक्रिया

अशोक पंडित 

अशोक पंडित ने की CBI जांच की मांग

फिल्म निर्देशक अशोक पंडित ने भी इन आरोपों पर चिंता जाहिर की थी। ANI से बातचीत में उन्होंने कहा कि विशाल ने जो नाम लिए हैं, वे सेंसर बोर्ड के कर्मचारी नहीं हैं। यह भी बात है कि कोई भी अधिकारी सीधा पैसे नहीं लेगा। इन लोगों से पूछा जाना चाहिए कि क्या इन्होंने सेंसर बोर्ड के किसी अधिकारी की ओर से पैसे लिए हैं। अशोक ने कहा कि आरोप गंभीर हैं और इसकी CBI जांच होनी चाहिए।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

तमिल फिल्म 'मार्क एंटनी' की दक्षिण भारत में खूब लोकप्रियता देखने को मिल रही है। यह 15 सितंबर को रिलीज हुई थी। इसका हिंदी संस्करण उत्तर भारत में 28 सितंबर को रिलीज हुआ है। विशाल ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है।