फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों की लिस्ट में पहले स्थान पर काइली जेनर
क्या है खबर?
हर बार की तरह इस साल भी दुनिया की मशहूर मैगजीन फोर्ब्स ने 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस बार इस लिस्ट में बड़ी हस्तियों को पछाड़ते हुए अमेरिकी रियलिटी टीवी स्टार और बिजनेस टायकून काइली जेनर ने पहला स्थान हासिल किया है।
फोर्ब्स ने इस लिस्ट में दुनियाभर के 100 डिजिटल स्टार्स को शामिल किया है। जिन्होंने अपने काम के अलावा सोशल मीडिया पर भी लोगों का दिल जीता है।
कमाई
काइली ने की इस साल 590 मिलियन डॉलर की कमाई
फोर्ब्स की इस लिस्ट के अनुसार, 2020 में काइली ने कुल 590 मिलियन डॉलर यानी भारतीय करेंसी के अनुसार करीब 43 अरब रुपये से भी ज्यादा कमाई की है।
बता दें कि काइली की सबसे ज्यादा कमाई उनके कॉस्मेटिक ब्रांड की वजह से है। जिसकी उन्होंने हाल ही में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचा है। सिर्फ इसी की बदौलत ही 23 वर्षीय सुपरस्टार ने 540 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली थी।
जानकारी
पहले भी फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप पर रह चुकी हैं काइली
वैसे, यह पहला मौका नहीं है जब काइली फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप पर हैं। दरअसल, उन्होंने 21 साल की उम्र में भी इस लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया था। तब उन्होंने 360 मिलियन डॉलर यानी करीब 26 अरब रुपये की कमाई की थी।
बॉलीवुड कलाकार
अक्षय कुमार भी फोर्ब्स की लिस्ट में शुमार
गौरतलब है कि फोर्ब्स की इस लिस्ट में बॉलीवुड से सुपरस्टार अक्षय कुमार भी अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने 362 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 52वें स्थान पर अपने लिए जगह बनाई है।
वैसे, इस साल कोरोना वायरस के कारण अक्षय की सिर्फ एक ही फिल्म 'लक्ष्मी' रिलीज हो पाई थी। जिसे डिजिटल रिलीज मिली थी। अब यह कमाई इसी फिल्म और अन्य चीजों जरिए उन्होंने हासिल की है।
लिस्ट
फोर्ब्स की लिस्ट में इन हस्तियों ने भी बनाई जगह
बता दें कि इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर काइली की सौतेली बहन किम कार्दशियन के पति और अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट हैं।
जबकि तीसरा स्थान टेनिस खिलाडी रोजर फेडरर ने हासिल किया है। इस लिस्ट में शामिल होने वाले वह पहले टेनिस खिलाड़ी हैं।
इनके अलावा फोर्ब्स की लिस्ट में हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन, ब्राजील के फुटबॉलर नेमार, अमेरिकी अभिनेता टेलर पेरी और अमेरिकी रेडियो और टीवी पर्सनैलिटी हॉवर्ड स्टेन भी अपनी जगह बनाई है।