LOADING...
कपिल शर्मा से 1 करोड़ मांगने वाला गिरफ्तार, रोहित गोदारा-गोल्डी के नाम पर दी थी धमकी
कपिल शर्मा को जान की धमकी देने वाला गिरफ्तार

कपिल शर्मा से 1 करोड़ मांगने वाला गिरफ्तार, रोहित गोदारा-गोल्डी के नाम पर दी थी धमकी

Sep 27, 2025
04:39 pm

क्या है खबर?

कॉमेडियन कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाले एक आरोपी को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पश्चिम बंगाल से दिलीप चौधरी नाम के एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है, जिसकी पहचान दिलीप चौधरी के रूप में की गई है। अधिकारियों के मुताबिक, इस व्यक्ति ने कपिल को फोन करके न सिर्फ 1 करोड़ रुपये की मांग की थी, बल्कि पैसे न देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी।

बयान

30 सितंबर तक पुलिस की हिरासत में रहेगा आराेपी

पुलिस अधिकारियों ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया कि दिलीप चौधरी ने रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ दोनों कुख्यात गैंगस्टरों के नाम पर धमकी देते हुए कॉमेडियन से 1 करोड़ रुपये की मांग की थी। आरोपियों ने कॉमेडियन को कई फोन किए और धमकी भरे और डराने वाले वीडियो भेजे। बीते 22 और 23 सितंबर को कपिल को आरोपियों की ओर से लगभग 7 बार कॉल की गई। अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी 30 सितंबर तक पुलिस हिरासत में रहेगा।

जांच

जांट में जुटी पुलिस

आरोपी को पूछताछ के लिए मुंबई लाया गया। यहां कोर्ट में पेश करने के बाद उसे 30 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अभी ये जांच कर रही है कि क्या आरोपी का गैंगस्टर्स के साथ कोई सीधा संबंध है या वह सिर्फ डराने के लिए और पैसे मांगने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल कर रहा था। पिछले दिनों कपिल तब चर्चा में आए थे, जब उनके कनाडा वाले कैफे में गोलियां चलाई गई थीं।