
प्रसिद्ध फूड ब्लॉगर नताशा दिद्दी का हुआ निधन, पति ने साझा की जानकारी
क्या है खबर?
सोशल मीडिया पर 'द गटलेस फूडी' के नाम से चर्चित फूड ब्लॉगर नताशा दिद्दी का निधन हो गया है।
उन्होंने 24 मार्च को पुणे में हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इस खबर की जानकारी नताशा के पति ने दी है।
बता दें, 50 वर्षीय नताशा के पेट में ट्यूमर था, जिसके बाद उनका ऑपरेशन किया गया और उनका पूरा पेट ही निकालन पड़ा।
उनके इंस्टाग्राम पर एक लाख से अधिक फॉलोअर्स थे।
नताशा
नताशा का इंस्टाग्राम नहीं होगा बंदा
नताशा के पति ने लिखा, 'मुझे बहुत दुख और पीड़ा के साथ बताना पड़ रहा है कि मेरी पत्नी नताशा उर्फ द गटलेस फूडी का 24 मार्च को पुणे में निधन हो गया है। नताशा का इंस्टाग्राम अकाउंट को खुला रखा जाएगा क्योंकि मुझे पता है कि उनकी पोस्ट और कहानियां बहुत से लोगों को प्रेरित करती हैं।'
नताशा पेशे से एक शेफ थीं और खुद का पेट ना होने के बाद लोगों के लिए खाना बनाती थीं।
ट्विटर पोस्ट
नताशा के पति ने जताया शोक
Natasha Diddee, known as The Gutless Foodie, passed away on March 24th in Pune, India. Her husband shared the sad news, saying her Instagram account will stay open as a source of inspiration.
— WhosThat360 (@WhosThat360) March 26, 2024
Condolences to her loved ones. 🙏#NatashaDiddee #TheGutlessFoodie #News #FoodBlogger… pic.twitter.com/PK1SC9owxu