साल 2021 में रिलीज होने जा रही हैं ये पांच बेहतरीन वेब सीरीज
भारत में भी अब अमेरिका और ब्रिटेन की तरह वेब सीरीज का क्रेज देखा जा सकता है। यही वजह है कि अब बड़े-बड़े बॉलीवुड निर्देशक और कलाकार वेब सीरीज के लिए काम करने लगे हैं। साल 2020 में कोरोना महामारी की वजह से सिनेमा हॉल बंद थे, इसलिए ज्यादातर लोगों ने वेब सीरीज देखकर ही अपना मनोरंजन किया। ऐसे में आज हम आपको अगले साल 2021 में रिलीज होने वाली पांच बेहतरीन वेब सीरिज के बारे में बताएंगे।
नेल पॉलिश (01 जनवरी, 2021)
भार्गव कृष्णा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'नेल पॉलिश' एक्शन थ्रिलर से भरपूर है। हालांकि, यह सीरीज थ्रिलर है, इसलिए इसकी कहानी हम आपको नहीं बताएंगे। इस वेब सीरीज में क्या है, यह जानने के लिए इसे आप खुद ही देखें और जानें। यकीन मानिये इसे देखते समय आपको काफी मजा आने वाला है। इस सीरीज में अर्जुन रामपाल, मानव कौल, आनंद तिवारी, मधु और रजित कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह वेब सीरीज आप ZEE5 पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
जिद (22 जनवरी, 2021)
विशाल मंगलोरकर द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'जिद' कारगिल वॉर हीरो मेजर दीपेन्द्र सिंह सेंगर के जीवन से प्रेरित है। भरपूर एक्शन वाली इस वेब सीरीज में आर्मी के मिशन, स्पेशल फोर्स और आर्मी के जवानों के जीवन को दिखाया जायेगा। यह देखकर यकीनन देश के युवाओं में आर्मी जॉइन करने का जज्बा जागेगा। इस सीरीज में अमित साध, अमृता पूरी, सुशांत सिंह और अली गोनी मुख्य भूमिकाओं में होंगे। यह वेब सीरीज आप ZEE5 पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
द फैमिली मैन सीजन 2 (फरवरी, 2021)
राज निदिमोरू द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के पहले सीजन की अपार सफलता के बाद उम्मीद है कि इसका दूसरा सीजन अगले साल फरवरी में रिलीज होगा। इस वेब सीरीज में जासूस श्रीकांत तिवारी के काम और उनके निजी जीवन की कहानी को आगे दिखाया जायेगा। इस सीरीज में मनोज बाजपेयी, प्रियमणि, सामंथा अनिकेनी, शारिब हासमी और गुल पनाग मुख्य भूमिकाओं में होंगी। यह वेब सीरीज आप अमेजन प्राइम पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 3 (फरवरी, 2021)
संतोष सिंह द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' का तीसरा सीजन भी पहले और दूसरे सीजन की सफलता के बाद अगले साल फरवरी में रिलीज हो सकता है। धोखे और फरेब के ऊपर आधारित इस वेब सीरीज में अगस्त्य और रूमी के प्रेम और दिल टूटने की कहानी को दिखाया जायेगा। इस सीरीज में सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी मुख्य भूमिकाओं में होंगी। यह वेब सीरीज आप ऑल्ट बालाजी पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
मुंबई डायरीज 26/11 (21 मार्च, 2021)
निखिल आडवाणी और निखिल गोंसाल्वेस द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'मुंबई डायरीज 26/11 ' मुंबई में हुए 26/11 हमले के ऊपर आधारित होगी। इस वेब सीरीज में हमले के दौरान घायलों की जान बचाने वाले योद्धाओं जैसे डॉक्टर, नर्सों और अन्य के बारे में दिखाया जायेगा। इस सीरीज में मोहित रैना, कोंकणा सेन शर्मा, टीना दत्ता और श्रेया धन्वंतरी मुख्य भूमिकाओं में होंगी। यह वेब सीरीज आप अमेजन प्राइम पर ऑनलाइन देख सकते हैं।