इन फिल्मों में अजय देवगन ने निभाया है नकारात्मक किरदार
अजय देवगन को गंभीर अभिनेता के रूप में जाना जाता है। अजय ने अपने फिल्मी करियर में तरह-तरह के किरदार निभाए हैं। अजय एक्शन फिल्मों में दुश्मनों को पीटते हैं, जबकि रोमांटिक फिल्मों में प्रेमिका से प्यार जताते हैं। इसके साथ ही अजय ने कुछ ऐसी फिल्में भी की हैं, जिसमें उन्होंने नकारात्मक किरदार निभाए हैं। आज हम आपको पांच ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें अजय ने नकारात्मक किरदार निभाए हैं।
कंपनी (2002)
राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म 'कंपनी' अंडरवर्ल्ड और अपराधियों के ऊपर आधारित है। फिल्म में अजय देवगन ने मल्लिक नाम का नकारात्मक किरदार निभाया है। चंदू और मल्लिक एक साथ गैंग में शामिल होते हैं, लेकिन बाद में दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं। इस फिल्म में अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय, मनीषा कोईराला, अंतरा माली, राजपाल यादव और सीमा विस्वास मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप ZEE5 पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
दीवानगी (2002)
अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म 'दीवानगी' पागल प्रेमी के ऊपर आधारित है। फिल्म में अजय देवगन ने तरंग नाम के एक खूनी का नकारात्मक किरदार निभाया है। सरगम अपने दोस्त तरंग को बचाने के लिए राज नाम के वकील से मिलती है। बाद में जब सच सामने आता है, तो सबके होश उड़ जाते हैं। इस फिल्म में अजय देवगन, अक्षय खन्ना, उर्मिला मातोंडकर और फरीदा जलाल मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
खाकी (2004)
राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म 'खाकी' भ्रष्टाचार के ऊपर आधारित है। फिल्म में अजय देवगन ने यशवंत नाम का नकारात्मक किरदार निभाया है। DCP अनंत अपनी टीम के साथ आतंकवाद के आरोपी डॉक्टर इकबाल को मुंबई ले जाना चाहती है, जबकि यशवंत उन्हें रोकने की कोशिश करता है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, तुषार कपूर, ऐश्वर्या राय और अतुल कुलकर्णी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप अमेजन प्राइम पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
काल (2005)
सोहम शाह द्वारा निर्देशित फिल्म 'काल' जंगल के ऊपर आधारित है। फिल्म में अजय देवगन ने काली प्रताप सिंह नाम का नकारात्मक किरदार निभाया है। क्रिश अपने कुछ दोस्तों के साथ जंगल में फंस जाता है। वहां से निकलने के लिए वह काली की मदद लेता है, लेकिन चीजें बिगड़ती चली जाती है। इस फिल्म में अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय, जॉन अब्राहम, ईशा देओल और लारा दत्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
शिखर (2005)
जॉन मैथ्यू मत्थान द्वारा निर्देशित फिल्म 'शिखर' बिजनेस और धोखे के ऊपर आधारित है। फिल्म में अजय देवगन ने गौरव नाम का नकारात्मक किरदार निभाया है। गौरव एक महत्वाकांक्षी बिजनेसमैन है, जो जयदेव का इस्तेमाल उसके पिता की जमीन हथियाने और अपना काम निकालने के लिए करता है। इस फिल्म में अजय देवगन, शाहिद कपूर, बिपासा बसु और अमृता राव मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप ZEE5 पर ऑनलाइन देख सकते हैं।