
इन फिल्मों में संजय दत्त ने निभाया है नकारात्मक किरदार
क्या है खबर?
संजय दत्त को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। संजू बाबा ने अपने फिल्मी करियर में हर तरह के किरदार निभाए हैं।
प्रेमी से लेकर पुलिस ऑफिसर और कॉमेडियन से लेकर अपराधी तक वो सभी किरदार में फिट बैठे हैं।
संजू बाबा शुरुआत से ही मिला-जुला किरदार चुनते हैं। किसी फिल्म में वो हीरो बनते हैं, तो किसी में विलेन बनते हैं।
आज हम आपको पांच ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिसमें उन्होंने नकारात्मक किरदार निभाया है।
#1
खलनायक (1993)
सुभाष घई द्वारा निर्देशित फिल्म 'खलनायक' में संजय दत्त ने बलराम यानी बल्लू नाम के एक अपराधी का किरदार निभाया है।
बल्लू अपने मालिक के इशारे पर बिना सोचे किसी का भी खून कर देता है। फिल्म में संजू बाबा के खलनायक वाले किरदार को सभी ने खूब पसंद किया था।
इस फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर और रम्या कृष्णन मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म आप ZEE5 पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
#2
कांटे (2002)
संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म 'कांटे' मल्टी स्टारर फिल्म है। इस फिल्म में संजय दत्त ने जय रेहान नाम का नकारात्मक किरदार निभाया है।
फिल्म में संजू बाबा के अलावा अन्य सभी किरदार भी अपराधी ही होते हैं।
इस फिल्म में संजय दत्त, अमिताभ बच्चन, कुमार गौरव, सुनील शेट्टी, महेश मांजरेकर, लकी अली, गुलशन ग्रोवर और मलाइका अरोड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म आप MX प्लेयर पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
#3
मुसाफिर (2004)
संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म 'मुसाफिर' में संजय दत्त ने बिल्ला नाम के एक गुंडे का किरदार निभाया है।
फिल्म में बिल्ला का लुक बहुत ही अनोखा है। बिल्ला एक निर्दयी कातिल है, जो बिना-सोचे समझे किसी का भी खून कर देता है। उसके लिए खून बहाना आम बात है।
इस फिल्म में संजय दत्त, अनिल कपूर, समीरा रेड्डी, महेश मांजरेकर और आदित्य पंचोली मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म आप यूट्यूब पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
#4
अग्निपथ (2012)
करन मल्होत्रा द्वारा निर्देशित फिल्म 'अग्निपथ' अमिताभ बच्चन की मशहूर फिल्म 'अग्निपथ' का रीमेक है।
इस फिल्म में संजय दत्त ने कांचा नाम के गुंडे का किरदार निभाया है। फिल्म में कांचा का लुक बहुत ही खतरनाक है, जिसे देखकर न केवल बच्चे बल्कि बड़े भी डर गए थे।
इस फिल्म में ऋतिक रोशन, संजय दत्त, प्रियंका चोपड़ा, ऋषि कपूर और कनिका तिवारी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म आप अमेजन प्राइम पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
#5
पानीपत (2019)
आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित ऐतिहासिक वॉर ड्रामा फिल्म 'पानीपत' में संजय दत्त ने अहमद शाह अब्दाली नाम के मुगल लुटेरे का किरदार निभाया है।
अब्दाली अपने खूंखार व्यवहार के लिए काफी मशहूर था और उस किरदार को संजू बाबा ने बड़ी खूबसूरती से पर्दे पर निभाया है।
इस फिल्म में अर्जुन कपूर, संजय दत्त, मोहनीश बहल, कृति सैनन और जीनत अमान मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन देख सकते हैं।