पहले रेडियो जॉकी थे बॉलीवुड के ये मशहूर कलाकार
क्या है खबर?
बॉलीवुड में करियर बनाने का सपना कई लोग देखते हैं, लेकिन कुछ ही लोगों का सपना पूरा होता है।
कई लोग अपने करियर को छोड़कर बॉलीवुड में कदम रखते हैं, लेकिन सभी को सफलता नहीं मिलती है।
बॉलीवुड के कुछ कलाकार पहले रेडियो जॉकी थे, लेकिन बॉलीवुड के लिए वो करियर छोड़ दिया।
आज हम आपको बॉलीवुड के पांच ऐसे ही कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पहले रेडियो जॉकी (RJ) थे।
#1
सुनील दत्त
बॉलीवुड के मशहूर दिवंगत कलाकार सुनील दत्त शुरुआती दिनों में रेडियो सिलॉन में RJ थे।
जब दत्त साहब RJ थे, तब उन्होंने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार और शम्मी कपूर का इंटरव्यू भी लिया था।
उसके बाद दत्त साहब ने बॉलीवुड की तरफ रुख किया और कई बेहतरीन फिल्मों जैसे 'मदर इंडिया', 'पड़ोसन', 'हमराज' और 'वक्त' में काम करके बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए।
बेहतरीन अभिनय की वजह से दत्त साहब आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं।
#2
सईद जाफरी
बॉलीवुड के मशहूर साइड एक्टर रहे सईद जाफरी अपने शुरुआती दिनों में ऑल इंडिया रेडियो (AIR) में RJ थे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि उस समय उनके पास अपना कोई ठिकाना नहीं था।
यह देखकर AIR के निदेशक ने उन्हें क्रिस्चियन समुदाय में रहने के लिए एक कमरा भी दिया था।
बाद में RJ का काम छोड़कर जाफरी ने बॉलीवुड का रुख किया और 'गांधी', 'चश्मे बद्दूर', 'औलाद' और 'शोले' जैसी कई बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों में काम किया।
#3
अनु कपूर
अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए राष्ट्रीय अवॉर्ड जीतने वाले अनु कपूर भी रेडियो में RJ रह चुके हैं।
कुछ साल पहले तक अनु 92.7 बिग FM में RJ के तौर पर 'सुहाना सफर विथ अनु कपूर' नाम से एक शो करते थे।
उसमें अनु बॉलीवुड के बड़े कलाकारों के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बताते थे।
अनु ने 'मंडी', 'मिस्टर इंडिया', 'हम', 'विक्की डोनर' और 'जॉली LLB 2' जैसी बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।
#4
आयुष्मान खुराना
बहुमुखी प्रतिभा के धनी आयुष्मान खुराना को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है।
आयुष्मान ने अपने करियर की शुरुआत नई दिल्ली स्थित बिग FM से RJ के तौर पर की थी।
आयुष्मान उस समय 'मान न मान मैं तेरा आयुष्मान' नाम से एक शो करते थे।
'विक्की डोनर' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले आयुष्मान ने 'अंधाधुन', 'ड्रीम गर्ल', 'शुभ मंगल सावधान' और 'बरेली की बर्फी' जैसी अपनी बेहतरीन फिल्मों से लोगों के दिलों में जगह बनाई है।
#5
अपारशक्ति खुराना
बड़े भाई आयुष्मान खुराना की तरह ही अपारशक्ति खुराना भी बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं और अपने शुरुआती दिनों में बिग FM के RJ थे।
अपारशक्ति हमेशा से खिलाड़ी बनना चाहते थे, लेकिन एक्टर बन गए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपारशक्ति हरियाणा रणजी टीम के कप्तान भी रह चुके हैं।
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अपारशक्ति ने 'स्त्री', 'लुका छुपी' और 'कानपुरिया' जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किया है।