Page Loader
'इमरजेंसी' में अटल बिहारी की भूमिका निभाएंगे श्रेयस तलपड़े, पहला लुक जारी
अटल बिहारी की भूमिका में दिखेंगे श्रेयस

'इमरजेंसी' में अटल बिहारी की भूमिका निभाएंगे श्रेयस तलपड़े, पहला लुक जारी

Jul 27, 2022
02:40 pm

क्या है खबर?

कंगना रनौत इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'इमरजेंसी' में व्यस्त हैं। कुछ दिन पहले ही कंगना ने फिल्म का टीजर जारी करके अपना लुक शेयर किया था। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन कंगना ही कर रही हैं। अब उन्होंने फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर के जरिए श्रेयस तलपड़े का लुक जारी किया गया है। श्रेयस इस फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाएंगे।

विचार

वाजपेयी और श्रेयस के बारे में यह बोलीं कंगना

श्रेयस का पोस्टर जारी करते हुए कंगना ने लिखा, "इमरजेंसी में श्रेयस भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में प्रस्तुत हैं। वह सच्चे राष्ट्रवादी थे। देश के प्रति उनका प्रेम और गौरव अतुल्य है। आपातकाल के वक्त वह एक युवा और उभरते हुए नेता थे।" ई टाइम्स के अनुसार श्रेयस के बारे में कंगना ने कहा, "अटल बिहारी की भूमिका में श्रेयस का प्रदर्शन यादगार रहेगा। इस महत्वपूर्ण भूमिका को निभाने के लिए उन्हें लेकर हम भाग्यशाली हैं।"

इंस्टाग्राम पोस्ट

'इमरजेंसी' में श्रेयस का पहला लुक

बयान

अटल जी की भूमिका निभाना सम्मान की बात- श्रेयस

अपनी भूमिका पर बात करते हुए श्रेयस ने कहा, "अटली जी न सिर्फ देश में बल्कि दुनियाभर के लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। उनकी भूमिका निभाना सम्मान की बात है। साथ ही यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। मुझे उम्मीद है कि मैं लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरुंगा।" कंगना के बारे में श्रेयस ने कहा कि वह एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं और उनके निर्देशन में काम करना शानदार है।" साथ ही श्रेयस ने 'इमरजेंसी' की टीम को शुभकामनाएं दीं।

फिल्म

आपातकाल पर आधारित है 'इमरजेंसी'

'इमरजेंसी' 1975 में देश में लगे आपातकाल की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में आपातकाल में इंदिरा गांधी की भूमिका और उनके द्वारा लिए गए फैसले को दिखाया जाएगा। हाल ही में कंगना ने फिल्म से अनुपम खेर का पोस्टर भी जारी किया था। फिल्म में वह जयप्रकाश नारायण के किरदार में नजर आएंगे। अनुपम इससे पहले पॉलिटिकल ड्रामा 'द ऐक्सिडेंटल प्राइममिनिस्टर' में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभा चुके हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

जेपी नारायण के किरदार में अनुपम खेर

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

25 जून, 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी। इस दौरान नागरिकों के सभी अधिकार निलंबित हो गए थे, प्रेस पर सरकार की निगरानी थी और कई अफसरों, लेखकों और राजनीतिज्ञों को पुलिस ने हिरासत में लिया था।

आगामी फिल्में

इन फिल्मों में नजर आएंगे श्रेयस और कंगना

श्रेयस के सलमान खान की फिल्म 'भाईजान' में काम करने की चर्चा थी। हालांकि, बाद में वह फिल्म से बाहर हो गए। फिलहाल वह 'मन्नु और मुन्नी की शादी', 'वेलकम टू बजरंगपुर', और 'गोलमाल 5' जैसे प्रोजेक्ट्स में शामिल हैं। वहीं कंगना 'इमरजेंसी' के अलावा 'तनु वेड्स मनु 3' में नजर आएंगी। वह अनुराग बासु की फिल्म इमली का भी हिस्सा हैं। इसके अलावा वह अलौकिक देसाई की फिल्म 'सीता' में नजर आएंगी। इसमें वह सीता की भूमिका में दिखेंगी।