सलमान के शो 'बिग बॉस 15' के सेट पर लगी आग, कोई हताहत नहीं
क्या है खबर?
सलमान खान के शो 'बिग बॉस 15' का सफर हाल में खत्म हुआ है। इस शो को टीवी अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश ने जीता।
भले ही शो की टीआरपी कम रही, लेकिन अंत में शो ने दर्शकों का ध्यान जरूर खींचा।
अब सुनने में आ रहा है कि 'बिग बॉस 15' के सेट पर आग लग गई है। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत की खबर नहीं आई है।
रिपोर्ट
रविवार को दोपहर लगी थी आग
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान के शो 'बिग बॉस 15' के सेट पर रविवार को दोपहर एक बजे आग लग गई थी।
ANI को बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने अपने बयान में कहा, "मुंबई के गोरेगांव में रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सेट पर आज दोपहर (13 फरवरी) करीब एक बजे आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।"
ट्विटर पोस्ट
ANI ने ट्विटर पर दी जानकारी
A fire broke out at the set of the reality show Bigg Boss in Goregaon, Mumbai around 1 pm today. Four fire engines were rushed to the spot to put off the fire. No injuries were reported: BMC
— ANI (@ANI) February 13, 2022
जानकारी
आग लगने के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
फिलहाल सेट पर आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। सेट पर लगी आग को पहले लेवल का बताया गया है। इसका मतलब है कि आग का जोखिम सबसे कम था।
इनामी राशि
ट्रॉफी के साथ तेजस्वी को मिले 40 लाख रुपये
'बिग बॉस 15' के फिनाले में 31 जनवरी को तेजस्वी को विजेता घोषित किया गया। उन्हें ट्रॉफी के साथ-साथ इनाम के तौर पर 40 लाख रुपये मिले।
टॉप-2 में तेजस्वी और प्रतीक सहजपाल ने जगह बनाई थी। टॉप-5 में तेजस्वी, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, प्रतीक और निशांत भट्ट के बीच 'बिग बॉस 15' की ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा हुई।
निशांत 'बिग बॉस 15' की ट्रॉफी को ठुकराते हुए 10 लाख रुपये से भरे ब्रीफकेस को लेकर शो से बाहर हुए।
'बिग बॉस 15 OTT'
'बिग बॉस 15 OTT' की विजेता बनी थीं दिव्या अग्रवाल
'बिग बॉस 15' 8 अगस्त से OTT प्लेटफॉर्म वूट पर शुरू हुआ था। 'बिग बॉस 15' को पहले वूट पर छह हफ्ते के लिए प्रसारित किया गया।
इसके बाद कलर्स टीवी पर शो की शुरुआत हुई। जहां 'बिग बॉस OTT' को करण जौहर ने होस्ट किया था, वहीं टीवी पर शो की मेजबानी सलमान ने की।
दिव्या अग्रवाल 'बिग बॉस 15 OTT' की विजेता बनी थीं। निशांत भट्ट फर्स्ट रनरअप रहे। शमिता शेट्टी तीसरे नंबर पर रही थीं।
होस्ट
'बिग बॉस 4' से लगातार शो को होस्ट कर रहे हैं सलमान
'बिग बॉस' का प्रसारण कलर्स चैनल पर होता है। यह शो अमेरिकी टीवी रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' के प्रारूप का अनुसरण करता है। रुबीना दिलैक 'बिग बॉस 14' की विजेता बनी थीं।
'बिग बॉस' का पहला सीजन 2006 में आया था। सलमान 'बिग बॉस 4' से इस शो को होस्ट कर रहे हैं।
इस शो के पहले सीजन के होस्ट अभिनेता अरशद वारसी थे। दूसरा सीजन अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था। तीसरे सीजन के होस्ट अमिताभ बच्चन थे।