धोखाधड़ी के मामले में राम गोपाल वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज
राम गोपाल वर्मा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर्स में उनका नाम शुमार किया जाता है। उन्होंने इंडस्ट्री को कई यादगार फिल्में दी हैं। अब वह एक नई मुसीबत में फंस गए हैं। दरअसल, राम गोपाल के खिलाफ 56 लाख रुपये के धोखाधड़ी मामले में FIR दर्ज की गई है। उनपर एक प्रोडक्शन हाउस ने धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। हैदराबाद में पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शेखर आर्ट क्रिएशन्स के कोप्पाड़ा शेखर राजू ने दर्ज कराई शिकायत
समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, हैदराबाद पुलिस ने 56 लाख रुपये के धोखाधड़ी मामले में राम गोपाल के खिलाफ FIR दर्ज की है। शेखर आर्ट क्रिएशन्स के कोप्पाड़ा शेखर राजू द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया। साइबराबाद पुलिस कमिश्नरेट के तहत आने वाले मियापुर पुलिस स्टेशन में राम गोपाल के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है। आने वाले दिनों में मामले में राम गोपाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
जानिए क्या है मामला
शिकायतकर्ता राजू ने आरोप लगाते हुए कहा कि राम गोपाल ने फिल्म 'दिशा' के निर्माण के लिए उनसे पैसे उधार लिए थे। शिकायतकर्ता की मानें तो राम गोपाल ने उन्हें वादा किया था कि फिल्म की रिलीज से पहले उन्हें उनका पैसा लौटा दिया जाएगा। राजू ने पुलिस को बताया कि कुछ साल पहले राम गोपाल से उनकी मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड रमना रेड्डी के जरिए हुई थी। इसके बाद फिल्म को लेकर उनकी राम गोपाल से डील हुई थी।
कई किस्तों में राम गोपाल को किया गया था भुगतान- शिकायतकर्ता
शिकायतकर्ता राजू ने बताया कि उन्होंने जनवरी, 2020 में राम गोपाल को आठ लाख रुपये दिए। इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने 20 लाख रुपये का भुगतान किया। राजू ने कहा कि राम गोपाल ने उन्हें छह महीने में पैसे लौटाने का वादा किया था। राजू का कहना है कि राम गोपाल ने फरवरी, 2020 में उनसे फिर संपर्क किया। उनकी मानें तो राम गोपाल ने वित्तीय समस्याओं का हवाला देते हुए फिर उनसे 28 लाख रुपये उधार लिए।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
राजू ने कहा कि उन्हें जनवरी, 2021 में पता चला कि राम गोपाल फिल्म 'दिशा' के प्रोड्यूसर नहीं थे। मामले में राम गोपाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 406, 417, 420 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
2019 में हैदराबाद में एक पशु चिकित्सक का सामूहिक बलात्कार और हत्या की घटना हुई थी। इस वारदात को चार लोगों द्वारा अंजाम देने का आरोप था, जिन्हें बाद में एक कथित मुठभेड़ में पुलिस ने मार दिया। 'दिशा' इसी घटना पर आधारित फिल्म है।
कई सफल फिल्में बना चुके हैं राम गोपाल वर्मा
राम गोपाल ने साउथ की और हिंदी, कई भाषाओं की फिल्में बनाईं। उनकी गिनती बॉलीवुड के हिट निर्देशकों में होती है। फिल्म 'रंगीला' उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म से आमिर खान के करियर को नई ऊचांई मिली थी, वहीं उनकी फिल्म 'सत्या' ने मनोज बाजपेयी को रातों-रात लोकप्रिय कर दिया था। 'कंपनी' भी राम गोपाल की सफल फिल्मों में से एक है। फिल्म 'सरकार' के जरिए भी उन्होंने दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी।