कॉपीराइट विवाद पर मुश्किल में कंगना, कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज
क्या है खबर?
कंगना रनौत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब वह एक नई मुसीबत में फंसती दिख रही हैं।
कंगना अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स' को लेकर चर्चा में हैं, जो 'दिद्दा: द वॉरियर क्वीन ऑफ कश्मीर' नाम की किताब पर बनी है।
खबर है कि कंगना के खिलाफ महाराष्ट्र की खार पुलिस ने FIR दर्ज की है। यह केस आशीष कौल ने दायर किया था, जो कि इस किताब के लेखक हैं।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
बयान
आशीष कौल ने कंगना पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप
आशीष ने आरोप लगाया कि कंगना ने उनकी मर्जी के बिना फिल्म का ऐलान कर दिया।
देसीमार्टिनी के मुताबिक आशीष कहते हैं, "मैंने मेल के जरिए कंगना से अपनी अंग्रेजी में लिखी किताब के हिंदी अनुवाद के लिए प्रस्तावना लिखने की गुजारिश की थी। इस मेल में मैंने अपनी दिद्दा की कहानी भी संलग्न की थी।"
कौल ने कहा, "मैंने यह मेल कंगना को 11 सितंबर, 2019 को लिखा था, जिसका मुझे अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।"
मामला
कंगना समेत चार को पूछताछ के लिए बुला सकती है मुंबई पुलिस
ये कार्रवाई बांद्रा के एडिशन चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश पर हुई है।
खार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गजानन काबुले ने कहा, "हमने अदालत के आदेश के आधार पर 406, 415, 418, 120 (B) और 34 के तहत धारा 51, 63 और 63A के साथ कॉपीराइट एक्ट की चार धाराओं के तहत FIR दर्ज की है।"
इस मामले में मुंबई पुलिस कंगना, उनके भाई अक्षत, बहन रंगोली और निर्माता कमल कुमार जैन से पूछताछ कर सकती है।
मेहनत
आशीष ने कई सालों की कड़ी मेहनत के बाद लिखी किताब
आशीष का कहना है कि कश्मीर के लोहार इलाके में राज करने वाली रानी दिद्दा के कारनामों से दुनिया अनजान थी और उनकी लिखी किताब के जरिए ही लोगों को उनकी वीरगाथाओं के बारे में पता चला।
उन्होंने कहा कि कई साल की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने इस किताब को लिखा था। यह उनकी पहली किताब है, जो दिद्दा के ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित है।
आशीष 'स्त्री देश-फॉरगॉटन विमेन ऑफ कश्मीर' के नाम से डॉक्यूमेंट्री भी बना चुके हैं।
जानकारी
मकर संक्रांति के मौके पर कंगना ने की थी फिल्म की घोषणा
कंगना ने 14 जनवरी को फिल्म 'मर्णिकर्णिका रिटर्न्स' का ऐलान किया था।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, 'हमारा भारतवर्ष साक्षी रहा है। झांसी की रानी जैसी कई वीरांगनाओं की कहानी का। ऐसी ही एक और अनकही वीरगाथा है कश्मीर की एक रानी की, जिसने महमूद गजनवी को एक नहीं, दो बार हराया। लेकर आ रहे हैं कमल जैन और मैं, मणिकर्णिका रिटन्र्स द लेजेंड ऑफ दिद्दा।'
बता दें कि रानी दिद्दा कश्मीर पर राज करने वाली पहली महिला शासक थीं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए कंगना का ट्वीट
हमारा भारतवर्ष साक्षी रहा है झाँसी की रानी जैसे कई वीरांगनाओं की कहानी का. ऐसी ही एक और अनकही वीरगाथा है कश्मीर की एक रानी की, जिसने महमूद गजनवी को एक नहीं, दो बार हराया. ले कर आ रहे हैं @KamalJain_TheKJ और मैं, #ManikarnikaReturns: The Legend of Didda 🙏 pic.twitter.com/sgrqkqilj6
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 14, 2021
आदेश
किसानों के लिए किए विवादित ट्वीट पर भी बढ़ीं कंगना की मुश्किलें
नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के विरोध में ट्वीट कर उन्हें आतंकी कह दिया था। इसके बाद दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की ओर से कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।
इस पर सुनवाई करते हुए हाल ही में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने पुलिस को एक्शन टेकन रिपोर्ट (ATR) फाइल करने का आदेश दिया है।
कोर्ट ने पुलिस से कहा कि है वे 24 अप्रैल तक बताएं कि इस केस में क्या-क्या हुआ है।
वर्कफ्रंट
इन तीन फिल्मों में नजर आएंगी कंगना
अन्य फिल्मों की बात करें तो कंगना इस समय फिल्म 'तेजस' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म को सर्वेश मेवाड़ा ने लिखा है, जो फिल्म के निर्देशक भी हैं। इसमें कंगना पायलट की भूमिका निभा रही हैं।
फिल्म 'थलाइवी' को लेकर भी कंगना चर्चा में हैं। इसमें वह तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का जीवन पर्दे पर साकार करती दिखेंगी।
इसके अलावा कंगना निर्देशक रजनीश घई की फिल्म 'धाकड़' में नजर आएंगी।