
मशहूर मलयालम अभिनेता मुकेश और जयसूर्या पर मामला दर्ज, लगा यौन शोषण का आरोप
क्या है खबर?
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है।
जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बाद हाल ही में अभिनेत्री मीनू मुनीर ने अभिनेता जयसूर्या और मुकेश समेत कई अन्य सह-कलाकारों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
अब मुकेश और जयसूर्या की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
दरअसल, मीनू की शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ यौन और मौखिक उत्पीड़न के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मामला
जानिए क्या है मामला
केरल पुलिस ने बताया कि मीनू की शिकायतों के आधार पर जयसूर्या के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 354 के तहत FIR दर्ज की गई है।
बता दें मीनू ने हाल ही में फेसबुक पोस्ट के जरिए दावा किया है कि मुकेश, मनियानपिला राजू, इदावेला बाबू और जयसूर्या ने साल 2013 में एक फिल्म के सेट पर उनके साथ शारीरिक और मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया था।
इस घटना के बाद उन्हें मजबूरन मलयालम फिल्म इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी थी।
ट्विटर पोस्ट
मुकेश और जयसूर्या के खिलाफ शिकायत दर्ज
Thiruvananthapuram, Kerala | An FIR has been registered against Mukesh, Actor and CPIM MLA from Kollam on the complaint of an actress. Another FIR has been registered against Actor Jayasurya on the complaint of the same actress, u/s 354 which deals with intent to outrage modesty.…
— ANI (@ANI) August 29, 2024