
मलयालम अभिनेत्री मीनू मुनीर ने सह-कलाकारों पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
क्या है खबर?
अभिनेत्री मीनू मुनीर ने मलयालम इंडस्ट्री को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने अभिनेता जयसूर्या और 5 अन्य सह-कलाकारों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
मीनू ने फेसबुक पोस्ट के जरिए दावा किया है कि मुकेश, मनियानपिला राजू, इदावेला बाबू और जयसूर्या ने साल 2013 में एक फिल्म के सेट पर उनके साथ शारीरिक और मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया था।
इस घटना के बाद उन्हें मजबूरन मलयालम फिल्म इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी थी।
पोस्ट
2013 में सेट पर हुई थी ये घटना
मीनू ने लिखा, 'मैं मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मुकेश, मनियानपिला राजू, इदावेला बाबू, जयसूर्या, एडवोकेट चंद्रशेखरन, प्रोडक्शन कंट्रोलर नोबल और विचू के हाथों शारीरिक और मौखिक दुर्व्यवहार की कई घटनाओं की रिपोर्ट लिख रही हूं।'
उन्होंने आगे लिखा, '2013 में मुझे इन व्यक्तियों द्वारा शारीरिक और मौखिक दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा। मैंने काम जारी रखने की कोशिश की, लेकिन दुर्व्यवहार असहनीय हो गया। इस घटना ने मुझे मलयालम फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने पर मजबूर कर दिया।'
मांग
मीनू ने मांगा न्याय
मीनू ने बताया कि उन्होंने अपने साथ हुई घटना को लेकर आवाज भी उठाई थी।
वे लिखती हैं, 'मैंने इस घटना के खिलाफ आवाज भी उठाई थी। अब मैं सदमे और पीड़ा के लिए न्याय की मांग कर रही हूं, जिसे मैंने सहा है। मैं उनके जघन्य कृत्यों के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई करने में आपकी मदद का अनुरोध करती हूं।'
मीनू से पहले मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से कई अभिनेत्रियों ने इस तरह के चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
जानकारी
इन फिल्मों में नजर आईं मीनू
मीनू मुनीर मलयालम सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्हें 'दे इंगोट्टू नोकिये' और 'दा थडिया' जैसी फिल्मों में उनके शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। साल 2013 में यौन उत्पीड़न की घटना से बाद उन्होंने मलयालम इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी।