
दिलीप कुमार को उनकी इन फिल्मों ने बनाया हिंदी सिनेमा का 'ट्रैजडी किंग'
क्या है खबर?
दिलीप कुमार ऐसी शख्सियत रहे, जिन्होंने लंबे समय तक हिंदी सिनेमा में राज किया।
दर्द में जब दिलीप की आंखें डबडबाती थीं तो पूरा सिनेमाघर रो पड़ता था। खुद अमिताभ बच्चन उनके बहुत बड़े प्रशंसक थे। दिलीन ने अपने करियर में ऐसे तमाम दर्दभरे किरदार किए, जिनकी बराबरी आज तक कोई नहीं कर सका।
आज यानी 11 दिसंबर को दिलीप की जयंती के मौके पर आइए उनकी उन्हीं फिल्मों के बारे में जानें, जिनसे उन्हें 'ट्रैजडी किंग' की उपाधि मिली।
#1
'दाग'
'दाग: ए पोयम ऑफ लव' का निर्देशन और निर्माण यश चोपड़ा ने किया था और इसी के जरिए यशराज फिल्म्स की नींव पड़ी थी।
फिल्म में दिलीप ने गरीबी से जूझ रहे एक शराबी युवक शंकर की भूमिका निभाई, जो बाद में अमीर हो जाता है, लेकिन एक बार फिर आत्म-विनाश की ओर बढ़ने लगता है।
फिल्म के लिए पहली बार दिलीप को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था।
अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म मौजूद है।
#2
'देवदास'
शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास पर आधारित फिल्म 'देवदास' में दिलीप ने दुखद प्रेमी का किरदार निभाया और यह उनके सबसे यादगार किरदारों में शुमार हो गया।
असल में इसी फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड का 'ट्रैजडी किंग' बनाया। 'दाग' के बाद उन्हें सबसे बड़ी सफलता इसी फिल्म से मिली थी।
बिमल रॉय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिलीप के साथ सुचित्रा सेन नजर आई थीं।
इस फिल्म का लुत्फ भी अमेजन प्राइम वीडियो पर उठाया जा सकता है।
#3
'मुगल-ए-आजम'
दिलीप, मधुबाला और पृथ्वीराज कपूर की फिल्म 'मुगल-ए-आजम' आज भी बॉलीवुड की किसी धरोहर की तरह है। इस फिल्म के बाद पृथ्वीराज को लोगों ने अकबर और दिलीप को सलीम ही मान लिया था।
फिल्म को शूटिंग होने से लेकर एडिट होकर पर्दे पर आने में 9 साल का लंबा समय लगा। इस फिल्म ने पूरी दुनिया में भारतीय सिनेमा का नाम रोशन कर दिया था। 'मुगल-ए-आजम' ने दर्शकों की आंखें खूब नम की थीं।
यह फिल्म ZEE5 पर है।
#4
'दीदार'
दिलीप के करियर की भावुक कर देने वाली फिल्मों में 'दीदार' भी शामिल है। इस रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म में दिलीप के साथ नरगिस, अशोक कुमार और निम्मी नजर आई थीं। इस फिल्म ने दिलीप को इंडस्ट्री में 'ट्रैजडी किंग' के रूप में स्थापित करने में अपनी बड़ी भूमिका निभाई थी।े
फिल्म की कहानी दिलीप के बचपन के प्यार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बाद में उनसे बिछड़ जाता है।
नितिन बोस के निर्देशन में बनी यह फिल्म यूट्यूब पर है।
#5
'बाबुल'
दिलीप ने 'बाबुल' में भी बड़ा गंभीर किरदार निभाया था। यह म्यूजिकल ड्रामा फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। इसमें दिलीप ने एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखने वाले पोस्टमास्टर की भूमिका निभाई थी।
यह उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। दिलीप की बेहतरीन फिल्मों की सूची उनकी इस फिल्म के बिना अधूरी है।
आप अमेजन प्राइम वीडियो पर उनकी यह फिल्म देख सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि दुखभरे किरदार निभाते निभाते दिलीप खुद में गुमसुम रहने लगे थे। उनके करीबी परेशान हो गए। डाक्टर को दिखाया तो उन्होंने बताया कि अभिनेता को डिप्रेशन हो गया है। इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें हास्य भूमिकाएं करने की सलाह दी।