फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 का प्रोमो वीडियो रिलीज, जानिए कब और कहां देखें
क्या है खबर?
68वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 का समापन शानदार तरीके से हुआ।
इस कार्यक्रम का कल रात (27 अप्रैल) आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में किया गया था।
सितारों से सजे इस अवॉर्ड समारोह की मजेबानी सलमान खान, आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल ने की, जबकि विक्की कौशल, जैकलीन फर्नांडीज कई सितारों ने कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन किया।
अब फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का प्रसारण 28 अप्रैल को रात 9 बजे कलर्स TV और जियो सनेमा पर किया जाएगा।
कार्यक्रम
सलमान ने किया जबरदस्त डांस
अब फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 का प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें सलमान अपनी हालिया में रिलीज हुई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के हिट गाना 'येंतम्मा' पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं।
इसके कैप्शन में लिखा है, 'सलमान खान के साथ सबसे भव्य ओपनिंग एक्ट देखने के लिए तैयार हो जाइए। मेगास्टार जो मंच पर आग लगाने से कभी नहीं चूकते। आज रात 9 बजे कलर्स और जियो सिनेमा पर देखें।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Get ready to witness the ultimate grand opening act with Salman Khan - the megastar who never fails to set the stage on fire! Catch all the action from the 68th #HyundaiFilmfareAwards2023 with #MaharashtraTourism, tonight at 9pm on Colors and Jio Cinema. pic.twitter.com/DQShnoaeG7
— Filmfare (@filmfare) April 28, 2023
गंगूबाई
समारोह में दिखा फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का जलवा
आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और राजकुमार राव की 'बधाई दो' का जलवा समारोह में देखने को मिला।
फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब आलिया भट्ट को तो सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब संजय लीला भंसाली को मिला, जबकि राजकुमार राव को 'बधाई दो' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया।
'गंगूबाई काठियावाड़ी' सर्वश्रेष्ठ फिल्म भी बनी।
साथ ही सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी, बैकग्राउंड स्कोर और सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड भी इसी फिल्म को मिला।