
फिल्म 'जरा हटके जरा बचके': विक्की ने लिए 6 करोड़ रुपये, जानिए दूसरे कलाकारों की फीस
क्या है खबर?
फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' ट्रेलर रिलीज होने के बाद से लगातार चर्चा में है। इस फिल्म के गाने भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इसके जरिए पहली बार विक्की कौशल और सारा अली खान की जोड़ी दर्शकों के बीच आ रही है।
सोशल मीडिया पर यह फिल्म लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
आइए 2 जून को फिल्म के सिनेमाघरों में आने से पहले हम आपको इसकी स्टारकास्ट की फीस के बारे में बताते हैं।
#1
विक्की कौशल
फिल्म में विक्की, कपिल नाम के एक लड़के के किरदार में दिखेंगे। फिल्म में जहां सारा के साथ उनकी केमिस्ट्री देखने लायक होगी, वहीं विक्की अपनी कॉमेडी से फिल्म का मजा दोगुना करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्न्म के लिए विक्की को सबसे ज्यादा 6 करोड़ रुपये फीस के रूप में दिए गए हैं।
विक्की को फिल्म के ट्रेलर में बेहद पसंद किया गया था। ऐसे में फिल्म की रिलीज को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं।
#2
सारा अली खान
सारा को पिछली बार फिल्म 'गैसलाइट' में देखा गया था। इसमें उनके साथ अभिनेता विक्रांत मैसी नजर आए थे। फिल्म को कुछ खास प्रतिक्रिया तो नहीं मिली, लेकिन सारा का काम सराहा गया।
'जरा हटके जरा बचके' में उनकी भूमिका का नाम सौम्या होगा, जिसका दिल कपिल के लिए धड़कने लगता है। सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म के लिए सारा को निर्माताओं ने 4 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
#3
शारिब हाशमी
शारिब हाशमी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह अपना अभिनय कौशल कई दफा दिखा चुके हैं। अब शारिब को 'जरा बचके जरा हटके' में देखा जाएगा। उनके किरदार को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि उनकी भूमिका इसमें बेहद अहम होगी।
अपनी इस भूमिका के लिए शारिब को 35 लाख रुपये दिए जा रहे हैं।
जल्द ही उन्हें 'शर्मा जी की बेटी', 'शिव शास्त्री बलबोआ' और 'कैंसर' जैसी 3 फिल्मों में देखा जाएगा।
दूसरे कलाकार
अन्य कलाकारों की फीस
अभिनेत्री सुष्मिता बनर्जी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। उन्हें इसके लिए 30 लाख रुपये मिले हैं।
दूसरी तरफ अभिनेता नीरज सूद को अपनी भूमिका के लिए 20 लाख रुपये मिले हैं। अभिनेता राकेश बेदी भी फिल्म से जुड़े हैं। हालांकि, उनका किरदार छोटा सा है, जिसके लिए उन्हें 10 लाख रुपये का भुगतान किया गया है।
अभिनेता इनामुलहक भी इस फिल्म में नजर आएंगे। उन्हें भी बेदी के बराबर 10 लाख रुपये फीस के रूप में दिए गए हैं।
फिल्म
'जरा हटके जरा बचके' होगी रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी से लबरेज
'जरा हटके जरा बचके' का निर्देशल लक्ष्मण उतेकर ने किया है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को पसंद आया था, जिसे देख लगता है कि यह फिल्म रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर होगी। फिल्म के निर्माता दिनेश विजान हैं।
इसमें इंदौर में बसे मध्यमवर्गीय शादीशुदा जोड़े कपिल और सौम्या की कहानी दिखाई जाएगी।
पिछले कई दिनों से सारा-विक्की जोर-शोर से इस फिल्म का प्रमोशन करने में जुटे हैं। अब देखते हैं उनकी यह मेहनत क्या और कितनी रंग लाती है।