Page Loader
'जरा हटके जरा बचके': विक्की-सारा का प्रशंसकों को तौहफा, रिलीज से पहले इंदौर में दिखाई फिल्म 
विक्की-सारा ने दिया प्रशंसकों को खास तौहफा (तस्वीर: इंस्टा/@vickykaushal09)

'जरा हटके जरा बचके': विक्की-सारा का प्रशंसकों को तौहफा, रिलीज से पहले इंदौर में दिखाई फिल्म 

Jun 01, 2023
05:56 pm

क्या है खबर?

विक्की कौशल और सारा अली खान फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' में नजर आएंगे। फिल्म 2 जून (कल) को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है। अब निर्माताओं ने गुरुवार को इंदौर में विक्की और सारा के प्रशंसकों को खास तौहफा दिया है और सरप्राइज स्क्रीनिंग का आयोजन किया। इस दौरान विक्की और सारा भी मौजूद थे। ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए इस खबर की पुष्टि की है।

विक्की

दिलचस्प है फिल्म का कहानी 

'जरा हटके जरा बचके' की कहानी इंदौर की है, जिसमें विक्की, कपिल की भूमिका में हैं, वहीं सारा सौम्या का किरदार निभा रही हैं। छोटे शहर की कहानी इन्हीं दोनों के रोमांस से शुरू होती है। धीरे-धीरे दोनों का रोमांस खत्म होता जाता है और शादी में मनमुटाव आ जाता है। दोनों की शादीशुदा जिंदगी में तलाक की नौबत आती है। फिल्म में दोनों के बीच की खट्टी मीठी प्रेम कहानी को दर्शाया गया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो