LOADING...
फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को मिला 'U/A' सर्टिफिकेट, इस दिन दर्शकों के बीच आएगी फिल्म 
फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को मिला 'U/A' सर्टिफिकेट (तस्वीर: ट्विटर/@MaddockFilms)

फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को मिला 'U/A' सर्टिफिकेट, इस दिन दर्शकों के बीच आएगी फिल्म 

May 31, 2023
04:32 pm

क्या है खबर?

विक्की कौशल और सारा अली खान इन दिनों 'जरा हटके जरा बचके' को लेकर चर्चा में हैं। आजकल दोनों सितारे इसी फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। अब बुधवार को 'जरा हटके जरा बचके' को सेंसर बोर्ड ने 'U/A' सर्टिफिकेट द्वारा पास कर दिया है। इसका मतलब फिल्म को बच्चे बड़ों की निगरानी में देख सकते हैं। फिल्म 2 घंटे 12 मिनट की होगी। 'जरा हटके जरा बचके' के भारत में लगभग 1,500 स्क्रीन्स पर रिलीज होने की उम्मीद है।

विक्की

2 जून को रिलीज होगी फिल्म 

'जरा हटके जरा बचके' की एडवांस बुकिंग मंगलवार (30 मई) से शुरू हो चुकी है। फिल्म में विक्की, कपिल की भूमिका तो सारा, सौम्या का किरदार निभा रही हैं। छोटे शहर इंदौर की कहानी इन्हीं दोनों के रोमांस से शुरू होती है। हालांकि, कुछ साल बाद दोनों के जीवन में एक ऐसा मोड़ आता है, जब उनके बीच लड़ाई-झगड़े होने लगते हैं और तलाक की नौबत आ जाती है। 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।