LOADING...
'जरा हटके जरा बचके' की एडवांस बुकिंग शुरू, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
'जरा हटके जरा बचके' की एडवांस बुकिंग शुरू (तस्वीर: ट्विटर/@MaddockFilms)

'जरा हटके जरा बचके' की एडवांस बुकिंग शुरू, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

May 30, 2023
05:49 pm

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा के मशहूर कलाकार विक्की कौशल और सारा अली खान मौजूदा वक्त में अपनी आने वाली फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। आजकल दोनों सितारे इसी फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। अब निर्माताओं ने ऐलान किया कि 'जरा हटके जरा बचके' की एडवांस बुकिंग मंगलवार (30 मई) से शुरू हो चुकी है। इसके साथ उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर भी साझा किया है, जिसमें सारा-विक्की की झलक देखने को मिल रही है।

विक्की

2 जून को दर्शकों के बीच आएगी फिल्म

मैडॉक फिल्म्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'जरा हटके जरा बचके' का पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जरा हटके जरा बचके लाएं हैं आपके लिए एक खुशखबरी। फिल्म की एडवांस बुकिंग अभी खुली है इसलिए अपने टिकट बुक करें। लुका छुपी और मिमी के निर्माता आपके लिए मनोरंजन की एक ठोस खुराक लेकर आ रहे हैं।' 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट