फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने पहले दिन की शानदार कमाई, इन बड़ी फिल्मों को छोड़ा पीछे
फिल्म 'द केरल स्टोरी' लोगों के बीच खूब चर्चा में है। भले ही समीक्षकों से इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली हो, लेकिन ज्यादातर दर्शकों को फिल्म की कहानी और इसमें अदा शर्मा की अदाकारी पसंद आई है। बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन ने फिल्म ने शानदार कमाई के साथ अपना खाता खोला। फिल्म ने उम्मीद से कई गुना बढ़िया कलेक्शन किया है और इस मामले में इसके आगे बॉलीवुड की हालिया कुछ बड़ी फिल्मों ने भी घुटने टेक दिए हैं।
पहले दिन कमाए 7.50 करोड़ रुपये
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, 'द केरल स्टोरी' 2023 की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5वीं फिल्म बन गई है और इस फेहरिस्त में इसने अक्षय कुमार की 'सेल्फी', कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' और विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' तक को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है। फिल्म इंडस्ट्री के ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'दे केरल स्टोरी' ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 7.50 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया।
जानिए 'सेल्फी', 'द कश्मीर फाइल्स' और 'शहजादा' की कमाई
अक्षय अभिनीत 'सेल्फी' पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी थी। इसने महज 2.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं 'द कश्मीर फाइल्स' ने 3.55 करोड़ रुपये कमाए तो 'शहजादा' ने पहले दिन 6 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे।
ये हैं इस साल की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में
2023 की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की बात करें तो इस सूची में सबसे ऊपर शाहरुख खान की 'पठान' है। इसने 57 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की थी। दूसरे स्थान पर सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान', है, जिसने 15.81 करोड़ रुपये कमाए। वहीं 15.73 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 'तू झूठी मैं मक्कार' तीसरे नंबर पर तो 11.20 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ 'भोला' को चौथा स्थान मिला है।
फिल्म की एडवांस बुकिंग ने कर दिया था इशारा
'द केरल स्टोरी' के लिए एडवांस बुकिंग रिलीज से कुछ ही दिन पहले शुरू हुई। लॉकडाउन के बाद से कई बड़े सितारों की बड़ी फिल्मों को 'द केरल स्टोरी' जैसी एडवांस बुकिंग नहीं मिली। सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, ऑनलाइन बुकिंग में 'द केरल स्टोरी' के लगभग 59,000 टिकट बुक हुए थे। इस एडवांस बुकिंग से फिल्म को करीब 1.20 करोड़ रुपये की कमाई पहले ही हो गई थी, जिससे फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलने का चांस बढ़ गया था।
जानिए 'द केरल स्टोरी' के बारे में
'द केरल स्टोरी' में 3 महिलाओं की कहानी कही गई है, जिनका कभी प्यार से तो कभी धमकी देकर धर्म परिवर्तन कराया जाता है और फिर जिहाद के लिए उनका इस्तेमाल होता है। इसमें अदा शर्मा की अदाकारी की सबसे ज्यादा तारीफ हुई है। फिल्म के निर्देशन की कमान सुदीप्तो सेन ने संभाली तो प्रोडक्शन की जिम्मेदारी विपुल अमृतलाल शाह पर थी। अदा के अलावा फिल्म में योगिता बिहानी, सिद्धि अदनानी और सोनिया बालानी ने अहम भूमिका निभाई है।