LOADING...
संजय दत्त की फिल्म 'द भूतनी' को नहीं मिल रहा भाव, अभिनेता बोले- बंट गया बॉलीवुड
संजय दत्त की फिल्म 'द भूतनी' को नहीं मिल रही तवज्जो (तस्वीर: एक्स/@duttsanjay)

संजय दत्त की फिल्म 'द भूतनी' को नहीं मिल रहा भाव, अभिनेता बोले- बंट गया बॉलीवुड

Apr 30, 2025
06:43 pm

क्या है खबर?

अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' का प्रचार इस कदर चल रहा है कि संजय दत्त की फिल्म 'द भूतनी' का तो कहीं नाम ही नहीं है। उनकी यह फिल्म भी 1 मई को ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, लेकिन इसकी चर्चा कोई कर ही नहीं रहा है। हाल ही में खुद संजू बाबा ने इस बारे में बात की और सहमति जताई कि उनकी इस फिल्म को 'रेड 2' के सामने कोई तवज्जाे नहीं मिल रही है।

दो टूक

अब इंडस्ट्री पहले जैसी नहीं रही- संजय

'द भूतनी' के सॉन्ग लॉन्च पर संजय ने कहा कि पहले फिल्म इंडस्ट्री परिवार की तरह थी, लेकिन अब भेदभाव करती है। 'द भूतनी' का गाना 'आया रे बाबा' के लॉन्च इवेंट पर जब संजय ने माइक थामा तो वह भावुक हो गए। उन्होंने कहा, "इंडस्ट्री सबके साथ एक जैसा बर्ताव नहीं कर रही। दुख होता है अब बॉलीवुड बंट गया है। पहले हम परिवार की तरह रहते थे। आगे भी चलकर रहेंगे, लेकिन अभी थोड़ा भटक गए हैं हम।"

पक्षपात

"हर फिल्म के साथ एकजैसा बर्ताव करना चाहिए"

संजय ने अपनी बातचीत में वितरकों के बदले हुए बर्ताव के बारे में बात की। उन्होंने माना कि 'द भूतनी' को वैसी तवज्जो नहीं मिल रही है, जैसी अजय की फिल्म 'रेड 2' को। वह बोले, "मैं ये कहना चाहता हूं कि हर पिक्चर जरूरी होती है इस इंडस्ट्री के लिए और हर पिक्चर को वो मौका देना चाहिए। वितरकों, सिनेमाघरों के मालिकों और हर कोई, जो फिल्म से जुड़ा होता है, वो हर फिल्म के साथ एक जैसे रहे।"

भरोसा

मेरी पिक्चर बहुत आगे निकलेगी- संजय

संजय यहीं नहीं रुके। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा, "चलो 'द भूतनी' पर इतना ध्यान नहीं दिया जा रहा है, लेकिन मुझे पता है कि मेरी ये पिक्चर बहुत आगे निकलेगी। मैं फिल्म इंडस्ट्री से बस एक ये गुजारिश करता हूं कि एक बार फिर परिवार की तरह साथ रहें। एक-दूसरे की मदद करें, ताकि इंडस्ट्री आगे बढ़ती रहे और तरक्की करे। मैं सिर्फ अपनी फिल्म की बात नहीं कर रहा हूं, पूरी इंडस्ट्री की बात कर रहा हूं।"

रिलीज

'द भूतनी' भी 1 मई को हो रही रिलीज

संजय की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी','रेड 2' के साथ ही सिनेमाघरों में आएगी। इसमें मौनी रॉय, श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और सनी सिंह भी दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगे। सिद्धांत सचदेव के निर्देशन में बनी खौफ, कॉमेडी और एक्शन से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया था। अब देखना ये है कि 'रेड 2' और 'द भूतनी' में बॉक्स ऑफिस पर बाजी कौन मारती है।