
फिल्म 'द आर्चीज' का नया पोस्टर जारी, इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
क्या है खबर?
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान फिल्म 'द आर्चीज' के जरिए बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार है।
इन स्टारकिड्स ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।
अब निर्माताओं ने फिल्म 'द आर्चीज' का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें सभी कलाकार बेहद अलग अवतार में नजर आ रहे हैं।
यह फिल्म जल्द OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
द आर्चीज
'द आर्चीज' में दिखेगी 1960 के दशक की पृष्ठभूमि
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'द आर्चीज' का पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'दिल थाम के बैठें क्योंकि द आर्चीज जल्द ही एक्शन में आएगी।'
फिल्म 'द आर्चीज' भारत के 1960 के दशक की पृष्ठभूमि दिखेगी। इसकी कहानी किशोरों (टीनेज) पर है, जो कुछ दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है।
इसका निर्देशन जोया अख्तर ने किया है। वो इससे पहले नेटफ्लिक्स के साथ 'लस्ट स्टोरीज' और 'घोस्ट स्टोरीज' के लिए काम कर चुकी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Dil thaam ke bethein because #TheArchies will be kicking into action soon! 💃🕺#TheArchiesOnNetflix pic.twitter.com/zX2nosucI5
— Netflix India (@NetflixIndia) June 12, 2023