Page Loader
फिल्म 'सिया' का ट्रेलर रिलीज, जानिए कब और कहां रिलीज होगी 
फिल्म 'सिया' का ट्रेलर रिलीज (तस्वीर: ट्विटर/@ZEE5India)

फिल्म 'सिया' का ट्रेलर रिलीज, जानिए कब और कहां रिलीज होगी 

Jun 12, 2023
03:12 pm

क्या है खबर?

फिल्म 'सिया' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसमें पूजा कपूर और विनीत सिंह अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसका प्रीमियर 16 जून को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर किया जाएगा। 'सिया' मनीष मुंद्रा के निर्देशन में तैयार हुई पहली फिल्म है। इससे पहले वह 'न्यूटन', 'मसान' और 'आंखों देखी' जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्माण कर चुके है। फिल्म 'सिया' देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों पर आधारित है और एक छोटे कस्बे से ताल्लुक रखने वाली लड़की सिया की कहानी है।

सिया

समाज को आईना दिखाती है फिल्म 'सिया'

ZEE5 ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'सिया' का ट्रेलर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'एक ऐसी लड़की की कहानी देखने के लिए खुद को तैयार करें जो न्याय की खोज में समाज और व्यवस्था को चुनौती देती है और आपको मंत्रमुग्ध कर देती है। सिया का ZEE5 पर 16 जून को प्रीमियर होगा।' 'सिया' में कई ऐसे द्दश्य हैं, जो समाज को आईना दिखाते हैं। फिल्म का निर्माण 'दृश्यम फिल्म्स' के बैनर तले किया जा रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट