बॉक्स ऑफिस: 'मुंज्या' की कमाई तीसरे सप्ताह में भी जारी, 100 करोड़ रुपये की ओर कारोबार
इन दिनों चारों ओर शरवरी वाघ और अभय वर्मा की फिल्म 'मुंज्या' की चर्चा हो रही है। यह फिल्म 'स्त्री', 'रूही' और 'भेड़िया' निर्मित मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का एक हिस्सा है। 7 जून को रिलीज हुई यह फिल्में दर्शकों पर अपना जादू चलाने में सफल रही है। तीसरे सप्ताह में भी इस फिल्म को खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। अब 'मुंज्या' की कमाई के 19वें दिन के आंकड़े सामने आए हैं।
'मुंज्या' ने कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मुंज्या' ने अपनी रिलीज के 19वें दिन यानी तीसरे मंगलवार 2.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 87.70 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 108.87 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मोना सिंह भी हैं। हॉरर के साथ कॉमेडी के तड़के से भरपूर इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजान ने किया है।