हिमेश रेशमिया की 'बैडएस रविकुमार' ने की 'लवयापा' की हालत खराब, जानिए दोनों फिल्मों की कमाई
क्या है खबर?
बीते शुक्रवार को 2 हिंदी फिल्में सिनेमाघरों में साथ रिलीज हुईं। एक जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' और दूसरी गायक और संगीतकार हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडएस रविकुमार'।
दोनों ही फिल्मों को दर्शकाें व समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के मामले में पहले दिन 'बैडएस रविकुमार' आगे निकल गई है या ये कहें कि इसने टिकट खिड़की पर 'लवयापा' को धो डाला है।
कारोबार
'बैडएस रविकुमार' की कमाई
सैकनिल्क के मुताबिक 'बैडएस रविकुमार' ने पहले दिन 2.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म वीकेंड पर धमाल मचा सकती है। इस फिल्म की शुरुआत अच्छी हुई है।
फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में 'बैडएस रविकुमार' ने रिलीज के पहले दिन 2 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर अपनी लागत का 10 फीसदी से ज्यादा वसूल कर लिया है और पहले दिन की कमाई के मामले में इसने 'लवयापा' को पछाड़ दिया है।
लवयापा
'लवयापा' उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी
उधर 'लवयापा' ने पहले दिन उम्मीद से काफी काम कमाई की है। इस फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
बॉलीवुड की जगमगाती दुनिया में 2 स्टार किड्स ने इसके जरिए बड़े पर्दे पर कदम रखा।
आमिर खान के बेटे जुनैद और बोनी कपूर-श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर।
फिल्म के प्रचार में आमिर ने भी अपना खूब जोर लगाया, लेकिन 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म के पहले दिन के कारोबार ने निराश किया है।
रीमेक
'लव टुडे' का रीमेक है 'लवयापा'
साल 2022 में एक छोटी सी तमिल फिल्म आई थी 'लव टुडे', जिसमें एक आधुनिक प्रेम कहानी दिखाई गई थी। फिल्म का लेखक ही फिल्म का हीरो था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक कमाई की थी। अब उसी फिल्म को हिंदी में रीमेक किया गया है, जिसका नाम रखा गया 'लवयापा'।
फिल्म में बेशक जुनैद और खुशी दोनों की केमिस्ट्री और उनके अभिनय की तारीफ हुई, लेकिन कमाई में यह फिल्म पीछे रह गई है।
बैडएस रविकुमार
'बैडएस रविकुमार' की कहानी
दूसरी ओर 'बैडएस रविकुमार' की कहानी एक पुलिसवाले की है, जो कानून के दायरे से अलग होकर काम करता है। देश से जुड़े रहस्यों की रक्षा करने के लिए वो एक मिशन पर है।
रवि कुमार (हिमेश) इस फिल्म का हीरो है, जो भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए और बदमाशों पर अपनी गोलियों से ही नहीं, बल्कि डायलॉग्स से भी वार करता है।
प्रभु देवा, जॉनी लीवर और कीर्ति कुल्हारी जैसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।