Page Loader
फिल्म 'किल' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये, सामने आए संभावित आंकड़े
'किल' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@DharmaMovies)

फिल्म 'किल' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये, सामने आए संभावित आंकड़े

Jul 05, 2024
11:15 am

क्या है खबर?

छोटे पर्दे के जाने-माने अभिनेता लक्ष्य लालवानी ने फिल्म 'किल' के जरिए बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा है। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद 'किल' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जबरदस्त एक्शन से भरपूर इस फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएगी।

बॉक्स ऑफिस

क्या 'किल' की कमाई पर पडे़गा असर?

'किल' के पहले दिन के संभावित आंकड़े सामने आ गए हैं। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, यह फिल्म पहले दिन टिकट खिड़की पर 2 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हालांकि, यह रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है। 'किल' मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है। ऐसे में फिल्म की कमाई पर थोड़ा-बहुत असर पड़ सकता है।

किल

राघव जुयाल भी हैं फिल्म का हिस्सा 

करण ने इस फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा के साथ मिलकर किया है। फिल्म के निर्देशन की कमान नागेश भट्ट ने संभाली है। 'किल' में लक्ष्य की जोड़ी पहली बार तान्या मानिकतला के साथ बनी है। तान्या भी इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। राघव जुयाल भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। आशीष विद्यार्थी और हर्ष छाया भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।