
सुप्रिया पाठक की 'खिचड़ी 2' का ट्रेलर जारी, कॉमेडी से भरपूर है कहानी
क्या है खबर?
आतिश कपाड़िया के निर्देशन में बनी 'खिचड़ी' को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया था।
कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म 2010 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था।
अब 13 बाद 'खिचड़ी' का सीक्वल आ रहा है, जिसके जरिए एक बार फिर प्रफुल की हंसा धमाल मचाने को लौट रही है।
खैर, 'खिचड़ी 2' का ट्रेलर सामने आ चुका है, जो कॉमेडी से भरपूर है।
खिचड़ी 2
'टाइगर 3' से टकराएगी 'खिचड़ी 2'
सामने आए ट्रेलर में हिमांशु के हंसाने वाले चुटकुलों और पारेख परिवार के गुप्त मिशन की झलक दिखाई गई है।
'खिचड़ी 2' 12 नवंबर को दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी और फिल्म का सामना सलमान खान की 'टाइगर 3' से होने वाला है।
इसमें सुप्रिया पाठक, अनंग देसाई, राजीव मेहता, जमनादास मजेठिया और निमिषा वखारिया जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
'खिचड़ी 2' का निर्माण जमनादास मजेठिया ने किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए 'खिचड़ी 2' का ट्रेलर
Sabko hanso aur hansao, iss Diwali Khichdi 2 ke sang manao.#Khichdi2 #Khichdi2ThisDiwali #Khichdi2InCinemas #Khichdi2Trailer#SupriyaPathak @JDMajethia @KirtiKulhari #RajivMehta @AnangDesai #VandanaPathak @AATISHKAPADIA @TheFarahKhan @anantvidhaat #PareshGanatra @kikusharda… pic.twitter.com/TCabFkWhpl
— Zee Studios (@ZeeStudios_) November 1, 2023
पोल