Page Loader
फिल्म 'खलनायक' के 30 साल पूरे, संजय दत्त ने साझा किया वीडियो 
फिल्म 'खलनायक' के 30 साल पूरे (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@duttsanjay)

फिल्म 'खलनायक' के 30 साल पूरे, संजय दत्त ने साझा किया वीडियो 

Jun 15, 2023
10:30 am

क्या है खबर?

1993 में आई 'खलनायक' भारतीय सिनेमा की यादगाद फिल्मों में से एक है। इसमें संजय दत्त, माधुरी दिक्षित और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में थे। 'खलनायक' का निर्देशन सुभाष घई ने किया था। फिल्म की कहानी घई ने राम केलकर और कमलेश पाण्डेय के साथ मिलकर लिखी थी। आज (15 जून) 'खलनायक' ने अपनी रिलीज के 30 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर संजय ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है।

पोस्ट

संजय ने प्रशंसकों को कहा शुक्रिया

संजय ने लिखा, 'मैं भारतीय पर्दे के महानतम निर्देशकों में से एक सुभाष जी, आदर्श राम बनने के लिए जैकी दादा और गंगा बनने के लिए माधुरी, खलनायक की पूरी कास्ट को बधाई देना चाहता हूं। मैं फिल्म का हिस्सा बनने के लिए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। 30 साल बाद भी यह कल की बनी फिल्म लगती है। इसको बनाने के लिए सुभाषजी को धन्यवाद और प्रशंसकों का शुक्रिया, जिनके प्यार ने खलनायक को यादगार बना दिया।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो